/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/06/v0qjejlOUpvcRHQxzorp.jpg)
यंग भारत
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता दूसरे धर्म में शादी करने के बाद एक युवती की ज़िंदगी लगातार डर और धमकियों के साए में कट रही है। मायके वालों की नाराज़गी अब प्रताड़ना में बदल गई है। पीड़िता ने सिविल लाइंस थाने में अपने ही भाई और तीन मामाओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
भाई और मामा पर मारपीट का आरोप
हरथला चौकी क्षेत्र की आफरीन कॉलोनी निवासी सोनाक्षी उर्फ रूमा ने बताया कि उसने डेढ़ साल पहले वीसू राज नामक युवक से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद उसने ससुराल में नई ज़िंदगी की शुरुआत की, लेकिन मायके से रिश्ता कटने के बजाए तकलीफों का सिलसिला शुरू हो गया। सोनाक्षी के मुताबिक, 5 जुलाई को उसके भाई सलमान ने फोन कर उसे धमकी दी – “तुझे चैन से नहीं रहने दूंगा।” अगले दिन यानी 6 जुलाई की रात करीब 10 बजे जब वह घर के बाहर खड़ी थी, तब उसके मामा नईम और सलीम वहां आए और उससे मारपीट करने लगे। उसके माथे पर चोट भी आई। वहीं, तीसरे मामा भूरा पर भी आए दिन धमकियां देने का आरोप है।
युवती ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उसे अपनी जान का खतरा है और जल्द से जल्द सुरक्षा दी जाए। सिविल लाइंस थाना प्रभारी मनीष सक्सेना के अनुसार, चारों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और धमकी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें: एससी एक्ट के आरोपी को बचाने के लिए पुलिस पर हमला, दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते पकड़ा गया बिजली विभाग का अफसर, निलंबन के आदेश जारी
यह भी पढ़ें: विदेशी फंडिंग से फैला धर्मांतरण का जाल, छांगुर बाबा का नेटवर्क बेनकाब
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी लगते ही बदला बर्ताव, पत्नी और उसके भाइयों पर युवक ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप