/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/yrmFfKGttlHa6hFj7VeQ.jpg)
पूर्व सासंद वीर सिंह Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने मुरादाबाद में एडवोकेट वीर सिंह के ढाबे पर बुलडोजर चला दिया। वीर सिंह इन दिनों भाजपा में हैं। एक दौर था जब मायावती के राइट हैंड रह चुके वीर सिंह की पूरे वेस्ट यूपी में तूती बाेलती थी। वीर सिंह कह चुके हैं कि एक दौर था जब राजनीति के शुरुआती दिनों में मायावती को वो साइकिल से जनसभा स्थल तक लेकर जाते थे।
खैर, फिलहाल बात वीर सिंह के ढाबे की चल रही है। वीर सिंह की दिल्ली हाईवे पर टीएमयू के एकदम सटी हुई जमीन है। उनके बच्चों ने कुछ वक्त पहले इस जमीन में एक ढाबा खोल लिया। जिसे सप्ताहभर पहले एमडीए ने ध्वस्त कर दिया। एमडीए ने कहा कि ढाबा ग्रीन बेल्ट में बना है इसलिए यहां निर्माण नहीं हो सकता। इसलिए इसे अवैध निर्माण और अतिक्रमण बताकर तोड़ दिया गया।
TMU से सटी जिस जमीन पर अब बुलडोजर चला
इस कार्रवाई के पीछे टीएमयू के मालिक सुरेश जैन का नाम आ रहा है। जिन लोगों के होटल ढाबे टूटे हैं उनका दावा है कि एमडीए ने ये कार्रवाई सुरेश जैन के कहने पर की है। क्योंकि सुरेश जैन की मंशा इस इलाके में सारी जमीन को खरीदने की है। वो सस्ते मद्दे दामों में इसे खरीदना चाहते हैं। इसलिए निर्माण नहीं होने दे रहे।
अब थोड़ा वीर सिंह और सुरेश जैन के संबंधों के बारे में समझ लेते हैं। एक दौर था जब सुरेश जैन दिल्ली रोड पर यूनिवर्सिटी बनाने की कवायद में जुटे थे। उस समय प्रदेश में बसपा की सरकार थी और वीर सिंह की तूती बोल रही थी। ऐसे में सुरेश जैन ने यूनिवर्सिटी में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए वीर सिंह का दामन थामा। वीर सिंह ने यूनिवर्सिटी की तमाम औपचारिकताएं शासन स्तर से पूरी कराने में सुरेश जैन की भरपूर मदद की।
सूत्रों का कहना है कि वीर सिंह की TMU से सटी जिस जमीन पर अब बुलडोजर चला है, इसकी बाउंड्री खुद सुरेश जैन ने उस समय कराकर दी थी। चर्चा तो ये भी है कि वीर सिंह को ये जमीन गिफ्ट की गई थी। लेकिन वक्त बदला तो नजरें भी बदल गईं। आज वीर सिंह राजनीति में हाशिए पर हैं तो उसी सुरेश जैन ने उनकी उसी जमीन पर बुलडोजर चलवा दिया, जिसे कभी खुद उन्होंने ही बाउंड्री कराकर वीर सिंह को सौंपा था।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में फिर चाइनीज मांझे का कहर, बाइक सवार दो युवक जख्मी
यह भी पढ़ें:टेलीग्राम के जरिए युवक से 34 लाख की ठगी,एफआईआर
यह भी पढ़ें:मृतक भूप सिंह के घर जाना है सपा का प्रतिनिधि मंडल,परिजन बोले हमें नहीं मिलना
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में चढ़ा पारा, आंशिक बादलों के बीच गर्मी का प्रकोप बरकरार