/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/6Ku46ZsFqhPdVJXO9Ygp.jpg)
Photograph: (Moradabad: )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।लाइक और फॉलो करने के चक्कर में एक युवक को 34 लाख रुपए का चूना लगा दिया गया। साइबर ठगों ने युवक को टेलीग्राम एप्लीकेशन पर घर बैठे पैसे कमाने का लालच दिया था।इसके बाद युवक ने अपनी सारी जमा-पूंजी एक झटके में गंवा दी। धीरे-धीरे युवक के खाते से साइबर ठगों ने 34 लाख रुपये उड़ा दिए। ठगी का शिकार होने के बाद युवक ने साइबर क्राइम थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद साइबर सेल घटना की जांच में जुटी है।
लाइक और फोलो के चक्कर में गवाए, 34 लाख रुपये
सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के हिमगिरी निवासी अनुज कुमार कंप्यूटर का व्यवसाय करते हैं। ठगी का शिकार हुए अनुज ने बताया कि 10 अप्रैल को उनके पास मैसेज आया कि लाइक-फॉलो करके घर बैठे पैसा कमा सकते हैं। जिसके बाद अनुज टेलीग्राम एप पर ग्रुप से जुड़ गए। शुरुआत में दिए गए टास्क को पूरा करने पर अनुज को इससे लाभ मिला। इसके बाद क्रिप्टो करेंसी में इन्वेस्ट करने का टास्क दिया गया। जिसपर अनुज ने इन्वेस्ट भी किया। धीरे-धीरे करके अनुज ने अपने विभिन्न बैंक खातों से इन्वेस्ट किया। लेकिन लाभ नहीं मिला। ऐसे करते हुए अनुज के खाते से 34 लाख रुपये से अधिक धनराशि उड़ गई। जिससे अनुज को ठगी होने का आभास हुआ। जिसके बाद अनुज ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/04/jWwgRedv9WmD8WbIyHtF.jpg)
एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि एक शिकायत मिली थी जिसमें सिविल लाईन्स थाना क्षेत्र के एक युवक ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की थी,इसके बाद मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें:रोडवेज बसों में यात्री कम माल की ढुलाई ज्यादा,बिना टिकट माल होता है इधर से उधर
यह भी पढ़ें:नेताजी का केक कटवाने के लिए, पुलिस ने रोक दी मीटिंग
यह भी पढ़ें:पूर्व बसपा जिलाध्यक्ष के इकलौते बेटे ने खुद को गोली से उड़ाया,जांच में जुटी पुलिस
यह भी पढ़ें:डिवाइन हॉस्पिटल में लापरवाही से गई जान, ऑपरेशन के दौरान मरीज की मौत, परिजन भड़के