/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/15/SoYB3zhK2jgZhbUomGJ1.jpg)
कटघर थाना क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण पर चलता बुलडोजर।
महानगर में अवैध अतिक्रमण के कब्जे पर योगी सरकार का बुलडोजर गरजा है। कटघर थाना क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से वाल्मीकि पार्क के सामने सड़क के बड़े हिस्से पर हाजी सगीर नाम के लकड़ी कारोबारी द्वारा कब्जा किया गया था,जिस पर निगम ने आज कार्रवाई की है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: 25 लाख की पीतल की सीट को कारोबारियों ने अपना बताने से किया इंकार
निगम द्वारा चलाई जा रही मुहिम
मुरादाबाद में आलाधिकारियों द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर मुहिम चलाई जा रही है, जिससे महानगर में अवैध अतिक्रमण करने वालों पर अंकुश लगाया जा सके। इसके बाद भी अवैध अतिक्रमण पर काबू नहीं पाया जा सका है,मगर विभागीय अधिकारियों ने अब इनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। हर रोज अवैध अतिक्रमण करने वाले लोगों पर बाबा का बुलडोजर गरजने लगा है।
पुलिस की मौजूदगी में हटवाया अवैध अतिक्रमण
शनिवार को महानगर के कटघर थाना क्षेत्र के गुलाबबाड़ी स्थित वाल्मीकि पार्क के सामने लकड़ी का कारोबार करने वाले हाजी सगीर पर योगी सरकार का चाबुक चला है। यह कई सालों से सड़क के बड़े हिस्से में अवैध रुप से कारोबार कर रहे थे। नगर निगम के कर्मचारियों ने कई बार अवैध अतिक्रमण हटाने की भी हिदायत दी,मगर नगर निगम की टीम के साथ कार्रवाई के दौरान पूर्व में अभद्रता भी की गई थी। फिलहाल निगम की टीम ने थाना कटघर पुलिस की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटाया है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: शराब के रेट हुये डाउन, एक की जगह खरीद रहे हैं लोग दो-दो बोतल