/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/dds-2025-11-08-12-38-56.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी आवारा गोवंश पशुओं के संरक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मुरादाबाद मंडल में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अपर निदेशक, ग्रेड-2, पशुपालन विभाग मुरादाबाद मंडल डॉ. जगदीश प्रसाद ने मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, बिजनौर एवं अमरोहा जनपदों के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि 1 नवंबर से 15 नवंबर 2025 तक सड़कों और खेतों में विचरण कर रहे अवशेष निराश्रित गोवंशों को चिन्हित कर शत-प्रतिशत गौ-आश्रय स्थलों में संरक्षित कराया जाए ।
सभी जनपदों से प्रतिदिन शाम 4 बजे तक संरक्षण की प्रगति रिपोर्ट अपर निदेशक कार्यालय को भेजी जाएगी
इस अभियान का उद्देश्य सड़कों और खेतों में घूम रहे निराश्रित गोवंशों को संरक्षित करना है, ताकि वे सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें। अपर निदेशक ने निर्देश दिए हैं कि सभी जनपदों से प्रतिदिन शाम 4 बजे तक संरक्षण की प्रगति रिपोर्ट अपर निदेशक कार्यालय को भेजी जाएगी, जिससे आयुक्त महोदय को अद्यतन स्थिति से अवगत कराया जा सके। अपर निदेशक ने यह भी निर्देश दिए हैं कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही न बरती जाए, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: नई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 8 नवंबर को, मुरादाबाद होकर गुजरेगी ट्रेन
यह भी पढ़ें: आरटीआई के मामलों में लापरवाही पर 780 जनसूचना अधिकारियों पर जुर्माना
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग का मामला, युवती ने युवक पर लगाया शादी से मुकरने का आरोप
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति: अलायरा चौधरी बनी एक दिन की प्रिंसिपल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us