/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/08/tgrrr-2025-07-08-17-51-25.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददातादिल्ली-लखनऊ हाईवे पर गजरौला क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसे में यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल जावेद और उनकी पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब उनकी कार एक खड़े ट्रक में जा घुसी।
कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार से जा टकराई
जानकारी के अनुसार, हेड कांस्टेबल जावेद मुहर्रम के अवसर पर पांच जुलाई को छुट्टी लेकर अपने घर गए थे। रविवार को छुट्टी खत्म होने पर वह पत्नी के साथ वापस ड्यूटी पर लौट रहे थे। अमरोहा के गजरौला के पास हाईवे पर उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में तेज रफ्तार से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर गजरौला पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कार से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। हादसे की खबर से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है। जावेद वर्तमान में उत्तर प्रदेश पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे और बेहद कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी माने जाते थे।
पुलिस कर रही जांच
हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में माना जा रहा है कि रात के समय कम रोशनी और ट्रक के ठीक से इंडिकेटर न होने के कारण यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: एससी एक्ट के आरोपी को बचाने के लिए पुलिस पर हमला, दो गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते पकड़ा गया बिजली विभाग का अफसर, निलंबन के आदेश जारी
यह भी पढ़ें: विदेशी फंडिंग से फैला धर्मांतरण का जाल, छांगुर बाबा का नेटवर्क बेनकाब
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी लगते ही बदला बर्ताव, पत्नी और उसके भाइयों पर युवक ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप