Advertisment

Moradabad: ठेकेदारी के नाम पर लाखों की ठगी और धमकी महिला की तहरीर पर सात रिश्तेदारों पर मुकदमा दर्ज

Moradabad: ठेकेदारी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताठेकेदारी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने सात नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पैसों के विवाद पर महिला को दी गई जान से मारने की धमकी

गोविंद नगर निवासी सुमन ने बताया कि वह अपने पिता राजेंद्र के साथ ठेकेदारी का कार्य करती हैं। सुमन का आरोप है कि उनकी बुआ की बेटी शालू पत्नी आदेश निवासी लंकाबाग ने ठेकेदारी में साझेदारी की बात कही थी, जिसे पिता ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद शालू को ठेकेदार अनुज शुक्ला से मजदूरी वितरण के लिए 1 लाख 5 हजार रुपये मिले, जिन्हें उसने खुद रख लिया। सुमन का कहना है कि एक अन्य ठेकेदार सूरज ने मजदूरी के लिए 1.5 लाख रुपये दिए थे। इनमें से 70 हजार रुपये उन्होंने मजदूरों में बांटे और शेष 80 हजार रुपये शालू को दिए, जो उसने वापस नहीं लौटाए। इसके अलावा शालू ने ठेकेदार राहुल से कमीशन के नाम पर डेढ़ लाख रुपये भी ले लिए, जबकि उसने किसी भी मजदूर की व्यवस्था नहीं की।

आरोप है कि जब सुमन ने इन पैसों को लेकर जवाब मांगा तो 15 जून की रात करीब 11 बजे शालू, उसकी मां अक्कू और भाभी अंजलि उसके घर पहुंचीं। वहां उन्होंने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। थाना कटघर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर शालू समेत सात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: एससी एक्ट के आरोपी को बचाने के लिए पुलिस पर हमला, दो गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: रिश्वत लेते पकड़ा गया बिजली विभाग का अफसर, निलंबन के आदेश जारी

यह भी पढ़ें: विदेशी फंडिंग से फैला धर्मांतरण का जाल, छांगुर बाबा का नेटवर्क बेनकाब

यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी लगते ही बदला बर्ताव, पत्नी और उसके भाइयों पर युवक ने लगाया जानलेवा हमले का आरोप

Advertisment
Advertisment