Advertisment

Moradabad News: दहेज के लिए प्रताड़ित करने और देवर द्वारा अश्लील हरकतें करने के आरोप में मुकदमा दर्ज

Moradabad News: मुरादाबाद में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और देवर द्वारा अश्लील हरकतें करने के आरोप में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित 6 आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर्ज शुरू कर दी है

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित करने और देवर द्वारा अश्लील हरकतें करने के आरोप में पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति सहित 6 आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर्ज शुरू कर दी है।

कम दहेज का ताना देकर उसको शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने

मुरादाबाद के डिलारी थाना  क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी मार्च 2024 में राकेश कुमार पुत्र रघुवंश निवासी पृथ्वीपुर गांवड़ी थाना ठाकुरद्वारा के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। विवाहिता ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वाले पति राकेश कुमार, ससुर रघुवंश, सास यशोदा, देवर मोनू व राहुल और जेठ मनोज शादी में मिले दान दहेज से खुश नहीं थे और कम दहेज का ताना देकर उसको शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे और दहेज में पाँच लाख रुपए नकद की मांग करने लगे, मजबूर होकर उसके पिता ने राकेश कुमार के खाते में तीन लाख रुपए डाल दिए, किंतु इसके बाद भी दहेज लोभियों का व्यवहार नहीं बदला और वह उसे लगातार प्रताड़ित करते रहे।

महिला ने देवर पर लगाए अश्लीलता के आरोप 

आरोप यह भी है कि विवाहिता के देवर राहुल ने उसके कमरे में घुसकर उसे बुरी नियत से दबोच लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें की।विवाहिता के विरोध करने और शोर मचाने पर उसकी सास और देवरानी मौके पर आ गई और उल्टा उसे ही बुरा भला कहते हुए विवाहिता के पति को बुलाकर उसके साथ मारपीट की व उसे कमरे में बंद कर भूखा  प्यासा रखते हुए शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: रामपुर में किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Advertisment

यह भी पढ़ें: कुंदरकी-डींगरपुर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा; टीचर की मौत

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद मंडल के 7 अधिकारियों के वेतन पर रोक, 9 को स्पष्टीकरण नोटिस

यह भी पढ़ें: स्वदेशी मेला 2025: मुरादाबाद में आठवें दिन का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न

Advertisment
Advertisment