/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/dsgrg-2025-10-16-21-38-11.jpg)
राजवीर सिंह(मृतक )Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में कुंदरकी-डींगरपुर रोड पर गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार गांव गुरेर निवासी राजवीर सिंह (45) पुत्र ओम प्रकाश, जो गांव के ही प्राइमरी स्कूल में शिक्षक थे, बाइक से डींगरपुर से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने कुंदरकी-डींगरपुर रोड पर उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि शिक्षक राजवीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।
पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/fgfd-2025-10-16-21-44-41.png)
हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और कुंदरकी-डींगरपुर रोड पर लंबा जाम लग गया, स्थानीय लोग मौके पर एकत्र हो गए और आक्रोश व्यक्त करने लगे सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, साथ ही जाम को खुलवाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी, बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना नजदीकी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें ट्रक की टक्कर लगने के बाद का दृश्य दिखाई दे रहा है l
पुलिस फुटेज के आधार पर ट्रक और उसके चालक की तलाश में जुट गई है, इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। बताया गया कि मृतक सात भाई-बहनों में पांचवें नंबर के थे जो अपने पीछे तीन बेटियों को छोड़ गए हैं, वहीं घटना से आहत हुए परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें: लड़के और लड़कियां दोनों समान हैं और उन्हें समान अवसर और शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए; तनीषा दिवाकर
यह भी पढ़ें: सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में मुरादाबाद की गिरावट; संभल और अमरोहा ने दिखाई बेहतर स्थिति
यह भी पढ़ें: नकाबपोश हथियारबंद बदमाशो ने फैलाया गाँव में आतंक ; वारदात सीसीटीवी में कैद