/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/16/image-2025-10-16-18-46-39.jpeg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मंडलायुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह ने आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर मंडल स्तर के 7 अधिकारियों के वेतन आहरण पर रोक लगा दी है। इसके अलावा 9 अधिकारियों को स्पष्टीकरण नोटिस भी जारी किया गया है।
वर्तमान में मुरादाबाद मंडल की प्रदेश में 11वीं रैंक है और मंडलायुक्त ने अधिकारियों को इसे सुधारने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए
मंडलायुक्त ने जिन अधिकारियों के वेतन पर रोक लगाई है, उनमें अधीक्षण अभियंता विद्युत, उपनिदेशक पंचायत, अपर निदेशक स्वास्थ्य, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, मुख्य अभियंता विद्युत, सहायक निदेशक बेसिक शिक्षा और अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन शामिल हैं।
इसके अलावा उप श्रमायुक्त, डीआईजी स्टाम्प, अपर आयुक्त वाणिज्य कर, मुख्य अभियंता पीडब्ल्यूडी, आरटीओ, डिवीजनल कमांडेंट (होमगार्ड), उप निदेशक मंडी, संयुक्त आयुक्त आबकारी और खाद्य विभाग के संबंधित मंडलीय अधिकारी को चेतावनी नोटिस जारी किया गया है।
मंडलायुक्त ने आईजीआरएस पोर्टल की मॉनिटरिंग के दौरान असंतोषजनक फीडबैक और विभागीय अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ताओं से संपर्क न करने के कारण मंडल की रैंक में गिरावट पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि आमजन की शिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना आवश्यक है और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
वर्तमान में मुरादाबाद मंडल की प्रदेश में 11वीं रैंक है और मंडलायुक्त ने अधिकारियों को इसे सुधारने के लिए कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें: लड़के और लड़कियां दोनों समान हैं और उन्हें समान अवसर और शिक्षा प्रदान की जानी चाहिए; तनीषा दिवाकर
यह भी पढ़ें: सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग में मुरादाबाद की गिरावट; संभल और अमरोहा ने दिखाई बेहतर स्थिति
यह भी पढ़ें: नकाबपोश हथियारबंद बदमाशो ने फैलाया गाँव में आतंक ; वारदात सीसीटीवी में कैद
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुरादाबाद और बरेली मंडल के लिए कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए