/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/01/8W4EsEVSOuYMqwOt2eDn.jpg)
मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव का कहना है कि जिन्हें तीन वर्ष में योजना का लाभ नहीं मिला है उनके लिए शिविर लगेंगे। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विजय यादव के अनुसार विकास खंड डिलारी, ठाकुरद्वारा एवं नगरीय क्षेत्र ठाकुरद्वारा एवं ढकिया का शिविर 3 मार्च को आयोजित है।
यह भी पढ़ें: नियामतपुर इकरोटिया टोल प्लाजा पर भाकियू नेताओं और टोल कर्मियों में पुलिस के सामने मारपीट
विकास खंड सभागार डिलारी में, विकास खंड कुन्दरकी, बिलारी एवं नगरीय क्षेत्र कुन्दरकी व बिलारी का शिविर 4 मार्च को विकास खंड सभागार कुन्दरकी में, विकास खंड भगतपुर टांडा, मूंढापाण्डे एवं भोजपुर नगर क्षेत्र का शिविर 5 मार्च को विकास खंड सभागार भगतपुर टांडा में तथा विकास खंड छजलैट, मुरादाबाद एवं नगर क्षेत्र मुरादाबाद, अगवानपुर, पाकबड़ा, उमरी कला एवं कांठ का शिविर 6 मार्च को विकास खंड सभागार मुरादाबाद में लगेगा।
यह भी पढ़ें:नवीन मंडी मुरादाबाद की करोड़ों की जमीन पर अवैध कब्जा, अफसरशाही खामोश
प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव लोगों में ऐसे लोगों की खोज करेंगे, जिन्हें कृत्रिम उपकरण और सुविधा की जरूरत है। अब तक जिले में 365 लोगों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। ऐसे लोगों की खोज में विभाग के कर्मचारी भागदौड़ करेंगे। ब्लॉक स्तर पर शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जहां जरूरतमंदों के आवेदन पत्र भरे जाएंगे।