/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/29/ght-2025-09-29-10-25-16.png)
मुरादाबाद में जीत का जश्न मनाते युवा Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप के फाइनल मैच में भारत की जीत पर लोगों ने जमकर जश्न मनाया। सड़कों पर तिरंगे लहराए गए, पटाखे फोड़े गए और भारत माता की जय के नारे लगाए गए।
मुरादाबाद में दिखा दिवाली जैसा माहौल
रविवार को शहर में दिवाली जैसा माहौल था, जब लोगों ने भारत की जीत का जश्न मनाया। सिविल लाइंस स्थित जैन मंदिर के सामने क्रिकेट प्रेमियों ने तिरंगा लहराते हुए जोरदार आतिशबाजी की।
इस मौके पर लोगों ने अपनी भावनाएं व्यक्त कीं और भारत की जीत को पहलगाम में मारे गए निर्दोष लोगों को समर्पित किया। राहुल जैन, गौरव अग्रवाल, कपिल जैन और निखिल गुप्ता समेत बड़ी संख्या में लोग भारत माता की जय के नारे लगाते रहे।
शहर में जगह-जगह जश्न का माहौल था, जब लोगों ने भारत की जीत का जश्न मनाया। तिलक वर्मा और रिंकू सिंह की शानदार पारी ने लोगों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सड़क हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत हुई
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में 13 वर्षीय किशोरी से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी तलब
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत जिला युवा कल्याण विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान