/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/asad-2025-09-28-20-46-25.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा मिशन शक्ति फेज-5.0 के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए ग्रामीण क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाए गए।
जागरूकता कार्यक्रम
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/asaf2-2025-09-28-20-46-46.jpg)
कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं को उनके स्वास्थ्य की देखभाल के विभिन्न तरीकों के साथ-साथ साइबर अपराध, लैंगिक दुर्व्यवहार और सामाजिक कुरीतियों के संबंध में जागरूक किया गया। इसके साथ ही महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 के साथ-साथ कन्या सुमंगला योजना, मातृत्व लाभ योजना और महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों से सुरक्षा के लिए विभिन्न कानूनी प्रावधानों की जानकारी भी प्रदान की गई।
कार्यक्रम का आयोजन विकासखंड कुंदरकी के ग्राम पंचायत जैतपुर पट्टी, विकासखंड मूढ़ापांडे के ग्राम पंचायत बुजपुर आशा, विकासखंड मुरादाबाद के मोरामुस्तकम के साथ ही विकास खंड भगतपुर टांडा और विकास खंड डिलारी में किया गया।
जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी श्री भगवान दास ने बताया कि मिशन शक्ति फेज-5.0 के तहत महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक करने के लिए विभाग द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: 15 घंटे बाद रामगंगा नदी से मिला युवक का शव
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर चित्र प्रदर्शनी का समापन
यह भी पढ़ें: भगवान श्री सत्य सांई बाबा के 100वें जन्मोत्सव पर मुरादाबाद में रथ यात्रा का भव्य आयोजन