/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/28/fghth-2025-09-28-21-57-21.jpg)
वाजिद (मृतक ) Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रुस्तमपुर तिगरी निवासी वाजिद (30) की ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से मौत हो गई। वाजिद रोजाना की तरह ग्राम जुम्मा वाली मिलक से मजदूरी कर टेंपो से घर लौट रहा था, तभी हड्डी मिल के पास यह हादसा हुआ। गंभीर रूप से घायल वाजिद को इलाज के लिए मुरादाबाद भेजा गया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया । अब इस मामले में आगे की जांच चल रही है ¹.
मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
मृतक वाजिद अपने पीछे तीन बेटे और तीन बेटियां छोड़ गया है। उसकी पत्नी हसीना का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग इस हादसे को नियति का बड़ा खेल बता रहे हैं।
थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई शकील की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है।
यह भी पढ़ें: 15 घंटे बाद रामगंगा नदी से मिला युवक का शव
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में युवक पर पेट्रोल डालकर आग लगाने का आरोप, तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सेवा सुशासन और गरीब कल्याण पर चित्र प्रदर्शनी का समापन
यह भी पढ़ें: भगवान श्री सत्य सांई बाबा के 100वें जन्मोत्सव पर मुरादाबाद में रथ यात्रा का भव्य आयोजन