/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/08/VmdA3ofpKFnFRBKoaZ4y.jpg)
दिल्ली में बीजेपी के सत्ता में आने की सूचना पर जश्न मनाते कार्यकर्ता।
वाईबीएन संवाददाता।
एक दूसरे का मुंह कराया मीठा
दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनते देख यहां भारतीय जनता पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। बीजेपी जिला मुख्यालय में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकट्ठा हुए हैं। पार्टी कार्यालय के बाहर माहौल बेहद उत्साहजनक है,जहां समर्थक झंडे लहराते हुए और नारे लगाते हुए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और खुशी मनाई। ढोल-नगाड़े बजाए जा रहे हैं और बीजेपी समर्थक अपनी पार्टी की सफलता का जश्न मना रहे हैं। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजय शर्मा, जिला अध्यक्ष आकाश पाल,संजय ढाका, राहुल शेट्टी, कमल गुलाटी,धर्मेंद्र नाथ मिश्रा, महिला मोर्चा अपर्णा, रितेश गुप्ता, हेमा खत्री, सविता पार्षद आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:Moradabad: गिरवी रखे जेवर को हड़प लिया प्रभा ज्वैलर्स ने
यह भी पढ़ें:धर्म के मजहब से ऊपर उठकर पूनम ने बचाई गहरे नाले में डूबते मूकबधिर बच्चे रेहान की जान
यह भी पढ़ें:Moradabad: टीएमयू students को बताईं नर्सिंग की नई techniques