/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/27/hnhnhn-2025-07-27-11-04-52.jpg)
शिक्षिका निशा यादव Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता रामगंगा विहार-2 स्थित मधुबन ग्रीन सोसाइटी के पास दो अज्ञात बाइक सवार युवकों ने महिला से सोने की चेन लूट ली। यह वारदात शुक्रवार रात करीब 10 बजे की बताई जा रही है। पीड़िता ने थाना सिविल लाइंस में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। महिला की पहचान मधुबन शिक्षिका निशा यादव के रूप में हुई है।
बाइक सवार युवकों महिला से चेन छीन हुए फरार
मिली जानकारी के अनुसार पीड़िता निशा यादव मेंहदी लगवाने साईं मंदिर रोड पर गई थीं। रात करीब 10 बजे जैसे ही वह वापस लौट रही थीं, मधुबन ग्रीन के सामने अचानक पीछे से आए बाइक सवार युवकों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली और फरार हो गए। घटना के बाद पीड़िता ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू की, लेकिन बदमाश फरार हो चुके थे।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही लुटेरे गिरफ्त में होंगे।
यह भी पढ़ें:दोस्ती के रिश्ते ने खेली खून की होली, दोस्त ने अपने दो साथियों पर किया चाकुओं से ताबड़तोड़ हमला
यह भी पढ़ें:नया मुरादाबाद में पूरी-पूरी रात सो नहीं पा रहे लोग CCTV में नजर आए संदिग्ध
यह भी पढ़ें:जिले के ताइक्वांडो खिलाड़ी आशीष, एशियन गेम में तिंरगा लहराने के लिए हुए रवाना
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद पुलिस 100 से ज्यादा CCTV खंगालकर बच्चे तक पहुंची; एग्जाम के डर से भागा था बच्चा