Advertisment

विधानसभा की याचिका समिति के सभापति ने जिले के अफसरों के साथ की बैठक, दिए निर्देश

सर्किट हाउस सभागार में सभापति याचिका समिति, उत्तर प्रदेश विधान परिषद सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। जहां जिले के विकास पर मंथन किया गया।

author-image
Anupam Singh
एडिट
Ipss
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। 

सर्किट हाउस सभागार में सभापति याचिका समिति, उत्तर प्रदेश विधान परिषद सत्यपाल सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रमुखता तीन प्रकरणों पर चर्चा की गयी, जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम, पंचायतीराज विभाग और नगर निगम से संबंधित प्रकरणों पर चर्चा की गयी, जिस पर सभापति ने संबंधित विभाग के अधिकारी को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: छात्रों के लिए अच्छी खबर,उत्तर पुस्तिकाओं की जांच जारी,जल्दी आयेंगे नतीजे

ग्रामीण विकास की समीक्षा की बैठक में जनपद मुरादाबाद विकास खण्ड कुन्दरकी ग्राम ईंधनपुर हसनपुर, ग्राम जैतिया फिरोजपुर से जैतिया सुल्तानपुर के मध्य गांगन नदी पर पुल के निर्माण के संबंध में विवरण को याचिका समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया, पंचायतीराज विभाग से जनपद मुरादाबाद के विकास खण्ड डींगरपुर कुन्दरकी के ग्राम मिलक कुरेर में 300 मीटर खडंजे के निर्माण के संबंधित विवरण, नगर निगम विकास से संबंधित जनपद मुरादाबाद के अन्तर्गत मोहल्ला पंडित नगला वार्ड नम्बर-24 में 200 मीटर सीसी रोड बनवाये जाने संबंधित विवरण को भी समिति के समक्ष रखा गया, जिस पर सभापति ने संबंधित अधिकारियों को त्वरित रुप से उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: महाभारत काल से जुड़ा है मुरादाबाद के अगवानपुर का इतिहास,पाण्डव युद्ध के बाद यहीं रहे थे अरसों

अमृत काल का चल रहा है समय

Advertisment

बैठक में सभापति ने कहा कि यह समय अमृत काल चल रहा है, इस काल में छोटी से छोटी समस्याओं का संज्ञान लेकर सरकार द्वारा गंभीरतापूर्वक निस्तारण किया जा रहा है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उपरोक्त प्रकरणों को तीन माह में उचित कार्यवाही कर निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक में सड़क चैडीकरण, बिलारी में कृषि मण्डी की स्थापना संबंधित सहित इत्यादि अन्य विषयों पर सभापति ने उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: पुलिस के कड़े पहरे के बीच अदा कराई गई तीसरे जुमे की नमाज

विद्यालयों के आसपास ना बेचा जाए नशीला समान 

बैठक में सभापति ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी, बीएसए व डीआईओएस को निर्देशित किया कि विद्यालयों के 100 मीटर के आस-पास किसी भी प्रकार का नशीला पदार्थ बिक्री न होने पाये इसको अच्छे से सुनिश्चित करें। बैठक में याचिका समिति सदस्य विजय बहादुर पाठक, सदस्य रजनीकांत माहेश्वरी, सदस्य जितेन्द्र सिंह सेंगर, सदस्य बहोरनलाल मौर्य, विधान परिषद सदस्य गोपाल अंजान, विधान परिषद सदस्य हरिसिंह ढिल्लो, रामेन्द्र भाई पटेल अनु सचिव एवं विधायी अधिकारी, सर्वेश गुप्ता निजी सचिव, समीक्षा अधिकारी अजय कुमार मौर्य, प्रतिवेदक रामप्रकाश पाल, जिलाधिकारी अनुज सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, वीसी एमडीए शैलेश कुमार, मुख्य विकास अधिकरी सुमित यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द्र आदि थे।

Advertisment
Advertisment