/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/image-2025-08-27-07-09-37.jpeg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता शहर में मौसम का रुख बदलता नजर आया। दिनभर धूप और बादलों का आना-जाना जारी रहा। दोपहर बाद हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। अधिकतम तापमान करीब 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
शनिवार तक दोपहर में हल्की बारिश की स्थिति
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार और शुक्रवार को भी बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है। शनिवार तक दोपहर में हल्की बारिश की स्थिति बनेगी। रविवार से लेकर अगले हफ़्ते की शुरुआत तक बरसात का दौर तेज़ हो सकता है। इस बीच इंडिया मौसम विभाग ने बिजली गिरने और तेज बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने लोगों को खुले स्थानों पर न जाने और बारिश के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी है।
विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में लगातार नमी बढ़ने से मौसम सुहाना तो रहेगा, लेकिन उमस से लोगों को परेशानी भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में लापरवाह स्कूल बस चालक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में पहुंचा
यह भी पढ़ें:IAS आंजनेय कुमार सिंह को मिला, 1 साल का एक्सटेंशन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, विरोध पर फेंका केमिकल