/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/fvfffff-2025-07-12-17-17-34.jpg)
ठाकुरद्वारा कोतवाली Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र में शनिवार को एक ओयो होटल को लेकर माहौल गर्मा गया। होटल में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पर मोहल्ले की कई महिलाएं और स्थानीय लोग एकत्र हो गए और होटल के बाहर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। आक्रोशित महिलाओं ने होटल का मुख्य दरवाजा बंद कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
हंगामे की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/image-2025-07-12-17-15-18.jpeg)
प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि होटल में अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही हैं, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है और स्थानीय लोगों में असुरक्षा का भाव बढ़ रहा है। लोगों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे उन्हें सड़कों पर उतरना पड़ा। हंगामे की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन स्थिति शांत कराने के बाद लौट गई। इस पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की और कहा कि जब तक प्रशासन कार्रवाई नहीं करेगा
प्रदर्शन जारी रहेगा। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी जसवाल सिंह ग्वाल ने बताया कि शिकायत के बाद पुलिस टीम मौके पर भेजी गई थी। होटल में मौजूद लोगों से पूछताछ की गई, जहां दो शादीशुदा जोड़े मिले। प्रथम दृष्टया कोई आपत्तिजनक गतिविधि नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच जारी है। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि होटल की नियमित जांच हो और अगर कोई अनैतिक कार्य हो रहा है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें:शनिवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती, तीन शिफ्ट में होगा लाइन मेंटेनेंस
यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घरवालो ने शादी से किया इंकार, युवक ने खाया जहर
यह भी पढ़ें:युवती ने वीडियो में कहा अपनी मर्जी से अपनाया इस्लाम, परिवार और हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति