Advertisment

Moradabad: शनिवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती, तीन शिफ्ट में होगा लाइन मेंटेनेंस

Moradabad: शनिवार को शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग द्वारा तीन फीडरों पर मरम्मत और रखरखाव कार्य किया जाएगा, जिसके चलते अलग-अलग समय पर बिजली कटौती की जाएगी।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

बिजली कटौती Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

शनिवार को शहर के कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग द्वारा तीन फीडरों पर मरम्मत और रखरखाव कार्य किया जाएगा, जिसके चलते अलग-अलग समय पर बिजली कटौती की जाएगी। विभाग ने इसको लेकर शेड्यूल जारी किया है।

Advertisment

आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी

पहला काम दीनबंधुपुरम बिजलीघर पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया जाएगा। इस दौरान खुशहालपुर, प्रीत विहार, पैरा की मिल्क, सिद्धार्थ नगर, भोला सिंह मिल्क सहित आसपास के क्षेत्रों में बिजली गुल रहेगी। दूसरा कार्य पीटीसी बिजलीघर क्षेत्र में होगा, जहां पेड़ों की टहनियों की छंटाई की जाएगी। यह काम भी सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। इससे राजेंद्र नगर, ट्यूबवेल कॉलोनी, जज कंपाउंड, चक्कर की मिलक और नया गांव क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

तीसरा मेंटेनेंस कार्य दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक एमडीए फीडर पर प्रस्तावित है। इस वजह से मिशन कंपाउंड, आर्य नगर, जैन मंदिर, कचहरी कंपाउंड और सिविल लाइन थाना क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद रहेगी। बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे निर्धारित समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहने को लेकर पूर्व तैयारी कर लें, ताकि जरूरी कार्यों में असुविधा न हो।

Advertisment

यह भी पढ़ें:अज्ञात वाहन की टक्कर से अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल

यह भी पढ़ें:दहेज की बलि चढ़ी नेहा, पति समेत चार ससुरालीजन पर हत्या का मुकदमा

यह भी पढ़ें:सुल्तानपुर फलेदा में सड़क निर्माण में बड़ा घोटाला, फर्जीवाड़े से उठा लिया गया भुगतान

Advertisment

यह भी पढ़ें:ग्राम पंचायतों में बिजली के बकाया बिल पर सख्ती

Advertisment
Advertisment