/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/12/fffbbb-2025-07-12-11-42-43.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद के डिलारी क्षेत्र में एक बार फिर प्रेम और धर्म का टकराव सामने आया है। गांव मुस्तापुर बडेरा की एक युवती का युवक के साथ वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी मर्जी से इस्लाम धर्म कबूल करने की बात कह रही है। लेकिन परिवार का कहना है कि बेटी को बहला-फुसलाकर भगाया गया है।
नाजिम की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित की गई
हालांकि युवती के परिवार और हिंदू संगठनों ने इसे दबाव में लिया गया कदम बताया है। शुक्रवार को बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में डिलारी थाने पहुंचे और कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव किया। उन्होंने युवती को तत्काल बरामद करने और आरोपी युवक को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक नाजिम की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी हैं। अधिकारियों का कहना है कि युवती के बयान की पुष्टि के बाद ही अगली कार्रवाई तय की जाएगी। थाने में तैनात पुलिस बल को सतर्क कर दिया गया है ताकि किसी प्रकार की कानून-व्यवस्था की स्थिति न उत्पन्न हो।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और युवती की लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश चल रही है। युवती को सुरक्षित बरामद कर कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पुलिस ने गांव और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर कई तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
यह भी पढ़ें:अज्ञात वाहन की टक्कर से अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल
यह भी पढ़ें:दहेज की बलि चढ़ी नेहा, पति समेत चार ससुरालीजन पर हत्या का मुकदमा
यह भी पढ़ें:सुल्तानपुर फलेदा में सड़क निर्माण में बड़ा घोटाला, फर्जीवाड़े से उठा लिया गया भुगतान