Advertisment

कंपनी बाग पार्क में होलीग्राफिक प्रोजेक्शन शो का नजारा देख सकेंगे शहरवासी

शहरवासी जल्द ही कंपनी बाग का बदला हुआ नजारा देख सकेंगे। इसके लिए साउथ कोरिया से आए टेक्निकल डायरेक्टर संगमन ली ने अपनी टीम के साथ जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की।

author-image
Anupam Singh
कहीर
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

शहरवासी जल्द ही कंपनी बाग का बदला हुआ नजारा देख सकेंगे। इसके लिए साउथ कोरिया से आए टेक्निकल डायरेक्टर संगमन ली ने अपनी टीम के साथ जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही मंडलायुक्त को विधिवत प्रजेंटेशन दिया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

यह भी पढ़ें :मुरादाबाद के कांग्रेसियों पर भारी पड़ा रहा दुकानदार, विवाद निपटाएंगे एडीएम

उन्होंने बताया कि यह शो आधुनिक तकनीक पर आधारित होगा। जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की आकृतियों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। यह प्रोजेक्शन शो दर्शकों को वर्चुअल होने के बावजूद वास्तविक अनुभव प्रदान करेगा। दावा किया कि देश में पहली बार मुरादाबाद के लोग इसका आनंद ले सकेंगे।

Advertisment

नगर आयुक्त ने बताया कि इसके अलावा कंपनी बाग के चिल्ड्रन पार्क में 5-डी मोशन थिएटर का कार्य भी तेजी से चल रहा है। जिसमें 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इस थिएटर में अत्याधुनिक साउंड एवं विजुअल इफेक्ट्स के साथ मल्टी-सेंसर अनुभव उपलब्ध होगा, जिसमें दर्शकों को रोमांचक गतिविधियों का अनूठा अनुभव मिलेगा।

Advertisment
Advertisment