/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/21/jPH6T7ZmtCegXu4lYqSY.jpg)
शहरवासी जल्द ही कंपनी बाग का बदला हुआ नजारा देख सकेंगे। इसके लिए साउथ कोरिया से आए टेक्निकल डायरेक्टर संगमन ली ने अपनी टीम के साथ जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही मंडलायुक्त को विधिवत प्रजेंटेशन दिया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि जल्द ही इसका कार्य प्रारंभ हो जाएगा।
यह भी पढ़ें :मुरादाबाद के कांग्रेसियों पर भारी पड़ा रहा दुकानदार, विवाद निपटाएंगे एडीएम
उन्होंने बताया कि यह शो आधुनिक तकनीक पर आधारित होगा। जिसके माध्यम से विभिन्न प्रकार की आकृतियों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया जाएगा। यह प्रोजेक्शन शो दर्शकों को वर्चुअल होने के बावजूद वास्तविक अनुभव प्रदान करेगा। दावा किया कि देश में पहली बार मुरादाबाद के लोग इसका आनंद ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें : Moradabad: किराया बढ़ाने के विरोध में दुकान बंद कर, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
अत्याधुनिक साउंड और होंगे विजुअल इफेक्ट्स
नगर आयुक्त ने बताया कि इसके अलावा कंपनी बाग के चिल्ड्रन पार्क में 5-डी मोशन थिएटर का कार्य भी तेजी से चल रहा है। जिसमें 30 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इस थिएटर में अत्याधुनिक साउंड एवं विजुअल इफेक्ट्स के साथ मल्टी-सेंसर अनुभव उपलब्ध होगा, जिसमें दर्शकों को रोमांचक गतिविधियों का अनूठा अनुभव मिलेगा।
यह भी पढ़ें : Diarrhea program:पांच साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित बनाना प्राथमिकता