Advertisment

Moradabad: किराया बढ़ाने के विरोध में दुकान बंद कर, व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

शहर में स्थित नगर निगम की दुकानों का 30 फीसदी किराया बढ़ाए जाने से व्यापारी सड़क पर उतर आये। उन्होंने विरोध जताते हुए नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया।

author-image
Anupam Singh
िह

नगर निगम के खिलाफ सड़कों पर उतरे दुकानदार।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

शहर में स्थित नगर निगम की दुकानों का 30 फीसदी किराया बढ़ाए जाने से व्यापारी सड़क पर उतर आए हैं। उन्होंने विरोध जताते हुए नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। बुध बाजार और टाउन हॉल में करीब नगर निगम की 150 दुकाने हैं, जिनका 30 फ़ीसदी किराया बढ़ोतरी के नोटिस दुकानदारों को भेज दिए। इस पर दुकानदार उखड़ गए और अपनी दुकान बंद करके सड़क पर उतर आए। उन्होंने नगर निगम के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: Moradabad: कहने को स्मार्ट सिटी, समस्याओं का अंबार

नगर निगम ने छह हजार रुपये प्रति माह किया किराया

Advertisment

व्यापारियों का कहना है कि पुराने अवंटी दुकानदारों के बारिशों को दुकान हस्तांतरित करने के नाम पर नगर निगम प्रशासन प्रत्येक दुकानदार से 4 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है। पहले 50 से 100  रूपये प्रति महीना किराया था,मगर अब 6000 रुपये प्रतिमाह कर दिया है,जिसे दे पाना संभव नहीं है। उनका कहना है कि अनाधिकृत संचालन पर दुकानों को सील करने की भी चेतावनी दी है।इसका भी दुकानदार विरोध करेंगे। समाधान नहीं होने पर व्यापारी एकजुट होकर संघर्ष करेंगे। इस मौके पर व्यापारी गिरधर गोपाल गुप्ता ने नेतृत्व किया गया,उनके साथ तमाम व्यापारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: Moradabad: यूपी को देश का अग्रणी राज्य बनाने का संकल्प

यह भी पढ़ें: Moradabad: सातवें वेतन आयोग को लेकर रेलवे कर्मियों का धरना शुरू

Advertisment
Advertisment
Advertisment