/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/aaaww-2025-08-26-15-47-00.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता जिले के चंदौसी थाना क्षेत्र के गांव कैथल में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। गांव निवासी कक्षा 10 के छात्र सुमित (15) पुत्र नरेश कोरी का शव धान के खेत में खून से लथपथ पड़ा मिला। उसकी गला रेतकर बेरहमी से हत्या की गई थी। घटना से पूरे गांव में दहशत फैल गई।
परिजन किसी प्रकार की रंजिश या विवाद से इनकार कर रहे हैं
जानकारी के अनुसार, सुमित सोमवार रात करीब आठ बजे खाना खाकर घर से निकला था। देर रात तक वापस न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। मंगलवार सुबह करीब नौ बजे ग्रामीणों ने घर से 200 मीटर दूर कल्लू के धान के खेत में उसका शव पड़ा देखा तो गांव में सनसनी फैल गई। शव देखकर साफ प्रतीत हो रहा था कि छात्र की हत्या खेत में ही की गई और उसने हमलावरों से बचने की कोशिश भी की थी। मृतक सुमित के माता-पिता की 15 वर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। वह गांव में अपनी दोनों बहनों नीतू और पूजा के साथ रहता था। बड़े भाई अमित देहरादून में मजदूरी करते हैं जबकि चाचा प्यारे उसकी देखरेख करते थे। चाचा ने बताया कि सुमित बेहद सीधा-सादा लड़का था और उसका किसी से विवाद नहीं था।
घटना की सूचना मिलते ही एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से नमूने जुटाए। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l प्रारंभिक जांच में पुलिस इस हत्या को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है। हालांकि परिजन किसी प्रकार की रंजिश या विवाद से इनकार कर रहे हैं। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में लापरवाह स्कूल बस चालक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में पहुंचा
यह भी पढ़ें:IAS आंजनेय कुमार सिंह को मिला, 1 साल का एक्सटेंशन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, विरोध पर फेंका केमिकल