Advertisment

जुलाई माह में ही मिल सकेंगी कक्षा तीन के विद्यार्थियों को पुस्तकें

परिषदीय स्कूलों के कक्षा तीन के विद्यार्थियों को सत्र शुरू होने के बाद किताबों के लिए इंतजार करना होगा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि किताबें मिलने में दो से तीन महीने का समय लग सकता है, क्योंकि अभी किताबें तैयार नहीं है।

author-image
Anupam Singh
ेिह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

परिषदीय स्कूलों के कक्षा तीन के विद्यार्थियों को सत्र शुरू होने के बाद किताबों के लिए इंतजार करना होगा। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि किताबें मिलने में दो से तीन महीने का समय लग सकता है, क्योंकि अभी किताबें तैयार नहीं है।

यह भी पढ़ें:सोना तस्करी में मुरादाबाद के डॉक्टर और हॉस्पिटल के खिलाफ पुलिस को मिले सबूत

मुरादाबाद जिले के 1408 परिषदीय विद्यालयों में करीब डेढ़ लाख विद्यार्थी पढ़ाई कर रहे हैं। इस बार विभाग ने शैक्षिक सत्र शुरू होने से पहले कक्षा चार से आठ तक के विद्यार्थियों की किताबें भेज दी हैं। अधिकारियों का कहना है कि सत्र शुरू होने के साथ ही विद्यार्थियों को किताबें उपलब्ध करवा दी जाएंगी। इसके लिए जिले में 14 लाख किताबें आ गई हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: पैसे के लालच में मुरादाबाद के डॉक्टर दे रहे हैं सोना तस्करों का साथ

किताबों के वितरण के लिए विभाग में तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। वहीं कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों को एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाई जानी है। मगर अभी तक किताबों का कहीं अता-पता नहीं है। विभागीय अधिकारियों कहना है कि अभी दो से तीन महीना छोटे बच्चों की किताबें आने में लग सकता है।

Advertisment
Advertisment