/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/17/jyjy-2025-07-17-16-10-14.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 में मुरादाबाद नगर निगम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए देशभर में 10वां स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि शहर के लिए गौरव का विषय है। प्रदेश स्तर पर मुरादाबाद को छठवीं रैंक मिली है, जिससे साफ जाहिर होता है कि शहर की सफाई व्यवस्था में बीते वर्षों के मुकाबले उल्लेखनीय सुधार हुआ है।
साफ-सफाई में मुरादाबाद ने मारी बाजी
नगर निगम की टीम, सफाई कर्मियों और आम नागरिकों के सामूहिक प्रयासों से मुरादाबाद ने यह उपलब्धि हासिल की है। कचरा प्रबंधन, पब्लिक टॉयलेट्स की सफाई, प्लास्टिक प्रतिबंध, गीले-सूखे कचरे का अलगाव, और नागरिक भागीदारी जैसे मापदंडों पर मुरादाबाद को उच्च अंक प्राप्त हुए।
पिछले वर्षों से बेहतर हुआ प्रदर्शन
बीते कुछ वर्षों से नगर निगम ने स्वच्छता को लेकर गंभीर कदम उठाए। आधुनिक मशीनों से सफाई, कूड़ा वाहन ट्रैकिंग सिस्टम, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और जन जागरूकता अभियानों से शहर की सूरत बदली है। परिणामस्वरूप इस बार मुरादाबाद देश के टॉप-10 स्वच्छ शहरों में शामिल हो सका।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्राचीन मंदिर को तोड़कर कांप्लेक्स बनाए जाने का मामला फिर तूल पकड़ा
यह भी पढ़ें:बार एसोसिएशन चुनाव में बवाल मतदाता सूची में देरी से भड़के प्रत्याशी, मतदान की तारीख को लेकर हंगामा
यह भी पढ़ें: माथे पर लिखाकर लाई हूं, नहीं पढ़ाऊंगी, ऐसा कहने वाली आईपीएस की मां से चार्ज हटा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)