/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/I9Nrdjl308hhQeWgh9vM.jpg)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक मई को मुरादाबाद आ सकते हैं। इस दौरान वह अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय सहित नगर निगम और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) की ओर से तैयार किये गये कुछ महत्वपूर्ण प्रोजेक्टों का शुभारंभ कर सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक अभी कार्यक्रम तो नहीं आया है। मगर लोकभवन से जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को इशारा हो गया है।
बोलीं उप श्रमायुक्त
उपश्रमायुक्त दीप्तिमान भट्ट ने बताया कि मंडल का अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय अपने भवन में संचालित होगा। पहली मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिलारी के पास स्थापित मंडल के अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय का शुभारंभ करेंगे। मंडल के अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय के भवन का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
जल्द ही बिल्डिंग हैंडओवर होगी विभाग
मंडल के अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय के भवन का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है। जल्द ही निर्माण इकाई द्वारा यह कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद निर्माण एजेंसी बिल्डिंग को विभाग को हैंडओवर देगी, क्योंकि मुरादाबाद मंडल का अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय का भवन तैयार नहीं होने के चलते दो साल से बुलंदशहर में संचालित हो रहा था।
अगले सत्र की सभी कक्षाएं चलेंगी मुरादाबाद में
अगले सत्र की सभी कक्षाएं मुरादाबाद में स्थित विद्यालय से ही शुरू होंगी। इस अटल श्रमिक आवासीय विद्यालय में आधुनिक कंप्यूटर लैब, डिजिटल ब्लैक बोर्ड, इनडोर गेम्स, विशाल प्लेग्राउंड, अभिभावक गेस्ट रूम, बॉयज-गर्ल्स हॉस्टल आदि सुविधाएं हैं। जहां विद्यालय में रहकर एक हजार बच्चे पढ़ाई कर सकेंगे।
बुलंदशहर के बच्चे आएंगे यहां
कक्षा छह और नौ में प्रवेश के लिए परीक्षा में चुने गए सभी बच्चे अभी बुलंदशहर स्थित विद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। वह सभी बच्चों का दाखिला मुरादाबाद में ही होगा। आगे की शिक्षा वह यहीं पर ग्रहण करेंगे।
यह भी पढ़ें: Moradabad: जोश में होश खो बैठे बीजेपी विधायक व समर्थक, नहीं लगाया हेलमेट
यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से
यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर
यह भी पढ़ें:सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर मुरादाबाद में मचा गदर