/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/EMMgHuAx3qmtYEWtDDvP.jpg)
वेब सिनेमा हाल में घुसने के लिए धकका मुक्की करते दर्शक। लगाई गई पुलिस फोर्स।
मुरादाबाद में सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित वेब सिनेमा हॉल में सनी देओल की मूवी Jaat को देखने को लिए बड़ी संख्या में जाट समाज के लोग पहुंच रहे हैं। इसी बीच भारतवर्षीय जाट महासभा ने गुरुवार को वेब सिनेमा हॉल के सभी थियेटर बुक करके 500 से अधिक जाट समाज के लोगों को निशुल्क मूवी दिखाई है। इस बीच सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को भी तैनात किया गया है। थिएटर में एंट्री करते समय धक्का मुक्की का माहौल नजर आया। लोग एक दूसरे धकियाते हुए सिनेमा के अंदर घुसे। जहां पुलिस के जवानों ने कमान अपने हाथों में लेते हुए सभी दर्शकों की थिएटर में एंट्री कराई। इस मौके पर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी को जाट महासभा के लोग अपने कंधे पर उठाकर थिएटर में ले आते हुए नजर आए। सभी लोगों ने जाट समाज ज़िंदाबाद के जमकर नारे लगाए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/10/19SfwGHTux2vjlcJ13EM.jpg)
जाट समाज के साहस-पराक्रम को दर्शाया गया है: चौधरी
जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि ये समाज के लिए गौरव की बात है,क्योकि इस फ़िल्म में जाट समाज के साहस पराक्रम को दर्शाया गया है र देश का पूरा जाट समाज उस डायरेक्टर और उन सभी कलाकारों का धन्यवाद करता है जिन्होंने ये फ़िल्म बनाई है।
यह भी पढ़ें: Moradabad:जिला अस्पताल को मिली 6 नईं एम्बुलेंस,स्वास्थ्य सुविधाएं होंगी बेहतर
यह भी पढ़ें: महावीर जयंती कल, जानें मुरादाबाद के जैन मंदिरों के बारे में, क्या है महत्ता ?
यह भी पढ़ें: धाकड़ सिटी मजिस्ट्रेट के आगे मुरादाबाद बीजेपी के नेताओं ने टेके घुटने