/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/01/74zAInW4IkSEMEUzeZqH.jpg)
नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष श्री हाजी जुनैद इकराम व अन्य माला पहनाते हुए। Photograph: (वाईबीएन संवाददाता )
मुरादाबाद चौमुखा पुल स्थित महानगर कांग्रेस कार्यालय पर होली व ईद मिलन समारोह आयोजित कर सामाजिक सौहार्द का सन्देश दिया गया। नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष हाजी जुनैद इकराम उर्फ बंटी ने पूर्व महानगर अध्यक्ष अनुभव मेहरोत्रा से समस्त सम्मानित कांग्रेस जन की उपस्थिति में महानगर अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया।
महानगर के कांग्रेस पार्षदगणों व वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं तथा कार्यकर्ताओ सहित सभी ने एक दूसरे को ईद व होली की बधाई देते हुए गुजिया और सिवईं खिलाकर आपसी सोहार्द तथा भाईचारे की मिसाल कायम की। इस मौके पर नवनियुक्त महानगर अध्यक्ष हाजी जुनैद इकराम ने कहा कि ये त्योहार आपसी प्रेम और भाईचारे को बढ़ावा देते हैं। सिवईं और गुजिया की मिठास लोगों के दिलों को जोड़ती है, और रिश्तों को मज़बूत बनाती है।
यह भी पढ़ें: नगर निगम खुद सबसे बड़ा बकायेदार, लोग पूछ रहे हैं कब जमा करेंगे नगर आयुक्त
यह लोग भी रहे मौजूद
कार्यक्रम में पूर्व महानगर अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष अनुभव मेहरोत्रा, अनुराग शर्मा, पार्षद शमशेर अली, अरशद परवेज़ एडवोकेट, पार्षद नदीम उद्दीन कातिब, पार्षद मोअज़्ज़म अली पत्रकार,सचिन प्रेमी,पार्षद क़मर सलीम, पार्षद अफसर अंसारी, पार्षद मौ. नईम उर्फ़ पप्पू, पार्षद सरोज देवी, पार्षद इफ़्तेख़ार मोहम्मद, पार्षद हाजी वसीम, जावेद नवी, मुशाहिद चौधरी साहब,
मोहम्मद आदिल, हाजी ज़ुबैर, मोहम्मद शरीफ घोसी, शाबू, अरहम, बन्ने पहलवान, बब्बन खा, शादान, डॉ जमाल, अफसर खान, कपूर साहब, मुरसलीन खान, राहिल खान, अनस, इरफ़ान, फ़िरोज़ इकरामवादी, गुड्डे भाई, इरशाद भाई, हाजी युसूफ साहब, सुहैल, हाजी नज़ाकत साहब,इशरत उर्फ़ राजू, फहीम मिर्ज़ा,आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: जिला नियामक शुल्क समिति की बैठक पर अभिभावकों की निगाहें
यह भी पढ़ें: हवा में जहर घोल रही 34 ई-कचरा फैक्ट्रियां होंगी ध्वस्त,बोर्ड ने मांगी पीएसी की मदद
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)