/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/ajam-kha-2025-07-05-21-44-19.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताकांग्रेस कमेटी मुरादाबाद के उपाध्यक्ष आजम खां को अज्ञात नंबर से लगातार धमकी भरे कॉल आ रहे हैं, जिससे वह और उनका परिवार दहशत में है। इस गंभीर मामले को लेकर शुक्रवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) से मुलाकात की और आजम खां की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/ajam-kha-2-2025-07-05-21-45-27.jpg)
राजनीतिक रूप से डराने की साजिश
आजम खां ने बताया कि बीते कुछ दिनों से उन्हें लगातार अनजान नंबरों से फोन आ रहे हैं, जिनमें उन्हें जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने आशंका जताई कि यह उन्हें राजनीतिक रूप से डराने की साजिश हो सकती है। कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी को एक ज्ञापन सौंपा और फोन कॉल की जांच कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
एसएसपी ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पुलिस अब कॉल डिटेल्स के जरिए धमकी देने वालों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।
यह भी पढ़ें:सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में दाखिल हुई बच्ची की परेशानी बरकरार, पिता बोले किताबें और ड्रेस नहीं खरीद पा रहा
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में जमीन कब्जे की साजिश बेनकाब, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:मोहर्रम के जुलूसों की सुरक्षा का जायज लेने पहुंचे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह
यह भी पढ़ें:सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में दाखिल हुई बच्ची की परेशानी बरकरार, पिता बोले किताबें और ड्रेस नहीं खरीद पा रहा