/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/yttyuuuu-2025-08-22-16-37-41.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता लंबे समय से बकाया रिकवरी न चुकाने पर कोर्ट के आदेश पर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर में कांग्रेस नेता सचिन चौधरी की पत्नी आभा चौधरी की आराध्यम इंफ्रा बिल्डर कंपनी द्वारा निर्मित बिल्डिंग को सील कर दिया गया। कंपनी पर करीब 35 लाख रुपये की रिकवरी बकाया थी। कोर्ट से आदेश मिलने के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बिल्डिंग पर ताला जड़ दिया।
मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया है
कार्रवाई के दौरान इलाके में अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। सीलिंग की कार्रवाई कोर्ट के आदेशों के तहत की गई, जिससे यह मामला पूरे शहर में चर्चा का विषय बन गया।
आभा चौधरी ने सफाई देते हुए कहा कि संबंधित बिल्डिंग को वर्ष 2018 में ही ग्राहकों को बेच दिया गया था। उनका कहना है कि वर्तमान में उनका ऑफिस गाजियाबाद में है और इस बिल्डिंग से उनका कोई संबंध नहीं है।
स्थानीय स्तर पर इसे लेकर तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं। रियल एस्टेट कारोबारियों का कहना है कि यह कार्रवाई उन लोगों के लिए सबक है जो लंबे समय से बकाया चुकाने से बच रहे थे।
यह भी पढ़ें:अवैध ई-कचरा भट्ठों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का शिकंजा, 37 भट्ठी स्वामियों पर दर्ज हुई, FIR
यह भी पढ़ें:वरिष्ठ नागरिकों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज सशक्त बनाने का लिया संकल्प
यह भी पढ़ें:एसएसपी ने किया इंस्पेक्टरों का तबादला, तीन थानों में बदलाव
यह भी पढ़ें:नियमों का पाठ पढ़ाने वाले ही कर रहे नियमों की अनदेखी