/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/15/LWI4Bu0ecoBJGVeqBO7y.jpg)
दिवंगत कांशीराम के चित्र पर माल्यार्पण करते कांग्रेसी।
कांशीराम की जयंती पर जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई। शनिवार को गुरहट्टी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने उन्हें दलितों का सच्चा हितैषी बताया। कहा कि उनके द्वारा शुरू किये गये मिशन का ही परिणाम है कि आज समाज से कटा माना जाने वाला शोषित समाज ही सभी राजनीतिक दलों की पहली पसंद बन चुका है।
यह भी पढ़ें:डॉ आंबेडकर मेमोरियल कमेटी ने दिवंगत कांशीराम को किया नमन
समाज की मुख्यधारा में इस समाज को लाने व आंबेडकर के संविधान को किताबों से बाहर प्रायोगिक रूप से लागू कराए जाने का श्रेय भी कांशीराम को ही जाता है। जिलाध्यक्ष असलम खुर्शीद ने कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी भी संविधान संरक्षण के उसी अभियान की अगुवाई कर रहे हैं जो मान्यवर काशीराम के जाने से अधूरा पड़ गया था।
यह भी पढ़ें:हुल्का देवी मंदिर में बसौड़ा मेला शुरू, मां के दर्शन के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
इस दौरान भयंकर सिंह बौद्ध, अफजल साबरी, रईसुल कलाम मोहम्मद नाजिम ,राजेंद्र वाल्मीकि, मंगल सेन, मोहम्मद जुनेद पार्षद, मौहतसिम मुख्तार, दर्शन लाल, जुबेर सिद्दीकी, आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: युवाओं ने कल्पवृक्ष, दालचीनी व गुलमोहर के पौधे लगाये