Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद के कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन

Moradabad: कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर ईडी के दुरूपयोग का आरोप लगाया है, जिसके विरोध में उन्होंने धरना दिया और प्रदर्शन किया। साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

जिलाधिकारी को ज्ञापन सोंपते प्रदर्शनकारी Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार पर ईडी के दुरूपयोग का आरोप लगाया है, जिसके विरोध में उन्होंने धरना दिया और प्रदर्शन किया। साथ ही केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आज बुधवार को तमाम कांग्रेसी कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहां पर उन्होंने नारेबाजी करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट के दफ्तर के भीतर जाने की कोशिश की। जहां पर उन्हें बैरीकेटिंग लगाकर रोक दिया। इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव अपने दफ्तर से निकलकर बाहर आईं और उन्होंने प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों से ज्ञापन लिया।

वाईबीएन
Photograph: (moradabad )

कांग्रेस कार्यकर्ता का सरकार पर तीखी प्रक्रिया 

Advertisment

सौंपे ज्ञापन में कांग्रेसियों ने बताया कि ईडी नेशनल हेराल्ड की संपत्तियों को केंद्र सरकार के इशारे पर जब्त करना चाहती है। केंद्र सरकार लोकतंत्र का मजाक बना रही है। केंद्र सरकार के इस अन्याय को कांग्रेसी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। सरकार एक तरफा कार्रवाई कर लोकतंत्र का गला घोंटने का प्रयास कर रही है। ज्ञापन में बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार देश में नफरत की राजनीति कर रही है। नेशनल हेराल्ड की संपत्ति को जब्त कर उसका केंद्र सरकार दुरूपयोग करना चाहती है। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में बताया कि ईडी की ओर से लगाये गये सारे आरोप असत्य एवं निराधार हैं। इस दौरान कांग्रेसियों ने नारेबाजी भी की। इस मौके पर कांग्रेस कमेटी के हाजी जुनैद इकराम, साहिल खान, अनुराग शर्मा, अफसर खान, सफीक अहमद आदि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर

यह भी पढ़ें:सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर मुरादाबाद में मचा गदर

Advertisment

Advertisment
Advertisment