/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/fdjut-2025-11-03-14-57-37.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में बिलारी के गांधी पार्क में कियोस्क निर्माण को लेकर विवाद गहरा गया है। ठेला यूनियन ने प्रशासन से कियोस्क बनाने की मांग की है, जबकि गांधीवादी संगठन इसके विरोध में हैं।
ठेला यूनियन ने कहा कि वे लंबे समय से ठेले लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं
मंगलवार को तहसील समाधान दिवस में ठेला यूनियन ने उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। ठेला यूनियन ने कहा कि वे लंबे समय से ठेले लगाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। अस्थायी दुकानों की योजना से उन्हें लाभ मिलने की उम्मीद है।
वहीं, नागरिक एकता परिषद यानी गांधीवादी संगठन ने कियोस्क निर्माण के विरोध में अपनी बात रखी है। उनका कहना है कि गांधी पार्क के चारों ओर बनने वाले कियोस्क पार्क की गरिमा के विरुद्ध हैं। वे नहीं चाहते कि पार्क का ढांचा बदले।
उप जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि शासन की मंशा है कि नगर में अस्थायी दुकानें बनाकर ठेला रेहड़ी या छोटे दुकानदारों को जगह दी जाए या सुव्यवस्थित किया जाए। उन्होंने कहा कि वे दोनों पक्षों से बातचीत कर कोई रास्ता निकालेंगे।
गांधीवादी संगठन को यह योजना पार्क की गरिमा के विरुद्ध लगती है।
कियोस्क निर्माण योजना के तहत गांधी पार्क के आसपास अस्थायी दुकानें बनाई जाएंगी। इससे ठेला लगाने वालों को अपनी दुकानें लगाने के लिए जगह मिलेगी और वे अपने परिवार का पालन-पोषण कर सकेंगे। हालांकि, गांधीवादी संगठन को यह योजना पार्क की गरिमा के विरुद्ध लगती है।
अब देखना यह है कि प्रशासन दोनों पक्षों की बात सुनकर क्या फैसला लेता है। क्या कियोस्क निर्माण होगा या नहीं? इस पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं।
यह भी पढ़ें: बिलारी में गांधी पार्क पर दुकानें न बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: कुंदरकी में भीषण सड़क हादसा: SDM और दरोगा की कारें टकराईं
यह भी पढ़ें:इकरा हसन बोलीं- देश में नफरत बढ़ी है, हमें लगता है कि आने वाला वक्त बेहतर होगा
यह भी पढ़ें: पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में 12 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us