/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/01/image-2025-11-01-12-04-21.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l कैराना सांसद इकरा हसन ने शुक्रवार देर रात मुरादाबाद के कस्बे बिलारी में सपा विधायक मोहम्मद फहीम के आवास पर पहुंचकर पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि देश में नफरत बढ़ी है और पड़ोसी-पड़ोसी से नफरत कर रहा है, जो सरकार की पॉलिसी और नीयत का असर है।
इकरा हसन ने कहा कि हमें बहुत पीछे धकेल दिया गया है, लेकिन हमें लगता है कि आने वाला वक्त बेहतर होगा
इकरा हसन ने कहा कि हमें बहुत पीछे धकेल दिया गया है, लेकिन हमें लगता है कि आने वाला वक्त बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि इतिहास इस बात का गवाह है कि जिस देश में माइनॉरिटी को दबाया जाता है, वो देश कभी तरक्की नहीं कर पाता। आज मुस्लिमों में इस बात का खौफ है कि कब किसके घर पर बुलडोजर चल जाएगा या मुकदमे लग जाएंगे।
इकरा हसन ने 2027 को लेकर कहा कि सपा पिछली लोकसभा के नतीजों को दोहराएगी और यूपी में अच्छा प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि सपा और पीडीए मजबूत है और सभी लोग मजबूती से तैयारियों में जुटे हैं। 2027 में सपा फिर से यूपी में सरकार बनाएगी।
इकरा हसन ने महिला रिजर्वेशन बिल पर कहा कि सरकार ने 33 फीसदी रिजर्वेशन दिया है, लेकिन महिला रिजर्वेशन का बिल धरातल पर उतरना जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमें महिलाओं को लीडरशिप देने की जरूरत है और अब महिलाएं खुद अपनी आवाज उठा सकती हैं।
यह भी पढ़ें: पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में 12 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई; ई-वेस्ट स्क्रैप कारोबार में फर्जी बिलिंग का फर्जीवाड़ा
यह भी पढ़ें: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का मुरादाबाद दौरा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us