/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/22/baind-2025-08-22-12-53-05.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता शहर में बैंड पार्टियों के नामों को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। जानकारी के अनुसार,हिंदू समुदाय के कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है कि कई बैंड पार्टी संचालक अपने कारोबार में हिंदू देवी-देवताओं के नाम का प्रयोग कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं।
पुलिस प्रशासन ने बैंड संचालकों के साथ बैठक की
पाकबड़ा के रहने वाले अधिवक्ता शैवी शर्मा की शिकायत के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और शहर के बैंड संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में यह सुझाव दिया गया कि विवाद से बचने और साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के लिए देवी-देवताओं के नामों को हटाकर अन्य नामों का इस्तेमाल किया जाए।
हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं हुआ है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले को लेकर सतर्कता बरती जा रही है और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
उधर, बैंड संचालकों का कहना है कि वे लंबे समय से ऐसे नामों से कारोबार कर रहे हैं और इस पर आपत्ति पहली बार उठी है। फिलहाल प्रशासन इस मामले पर निगरानी रखे हुए है ताकि किसी तरह का तनाव न बढ़े।
यह भी पढ़ें:अवैध ई-कचरा भट्ठों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का शिकंजा, 37 भट्ठी स्वामियों पर दर्ज हुई, FIR
यह भी पढ़ें:वरिष्ठ नागरिकों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज सशक्त बनाने का लिया संकल्प
यह भी पढ़ें:एसएसपी ने किया इंस्पेक्टरों का तबादला, तीन थानों में बदलाव
यह भी पढ़ें:नियमों का पाठ पढ़ाने वाले ही कर रहे नियमों की अनदेखी