/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/26/yhyh-2025-06-26-11-09-14.jpg)
पुलिस अधीक्षक की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की साजिश Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।अमरोहा में साइबर ठगों ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर ठगी की साजिश रच डाली। इस फर्जी आईडी के माध्यम से लोगों से रुपये मांगे जा रहे थे। जब इस धोखाधड़ी की जानकारी पुलिस महकमे को हुई, तो जांच के बाद मामला उजागर हुआ। फर्जीवाड़े की शिकायत एक कांस्टेबल ने दर्ज कराई है, जिसके आधार पर उड़ीसा और राजस्थान के दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
मैसेज के जरिए पैसों की मांग की
जानकारी के अनुसार अमरोहा के एसपी कुशलपाल सिंह की फोटो और नाम का इस्तेमाल करते हुए एक फर्जी फेसबुक प्रोफाइल तैयार की गई। इस आईडी से जिले के कई अधिकारियों कर्मचारियों और अन्य जानने वालों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी गई, जिसके बाद मैसेज के जरिए पैसों की मांग की गई। कुछ लोगों ने संदेह के चलते इस फर्जीवाड़े की जानकारी पुलिस विभाग को दी।
शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल की मदद से मामले की छानबीन की गई। जांच में सामने आया कि यह फर्जी फेसबुक आईडी उड़ीसा निवासी लक्ष्मी प्रिया मैठी और राजस्थान निवासी भागचंद कोहली द्वारा संचालित की जा रही थी। आरोप है कि दोनों ने मिलकर ठगी की योजना बनाई और एसपी की पहचान का दुरुपयोग करते हुए लोगों से ऑनलाइन रुपये ऐंठने का प्रयास किया।
साइबर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा
इस पूरे प्रकरण में अमरोहा जिले के एक कांस्टेबल की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और धोखाधड़ी की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। एसपी कुशलपाल सिंह ने कहा कि साइबर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। लोगों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध आईडी या मैसेज से सतर्क रहें और ऐसे मामलों की तुरंत पुलिस को सूचना दें। साइबर सेल की टीम अब तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। संभावना है कि जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर अमरोहा लाया जाएगा।
यह पहली बार नहीं है जब किसी वरिष्ठ अधिकारी की फर्जी आईडी बनाकर ठगी की कोशिश की गई हो। इससे पहले भी कई आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की आईडी से इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। पुलिस आम जनता से सावधानी बरतने और किसी भी अनजान लिंक या ऑनलाइन भुगतान से पहले पुष्टि करने की सलाह दे रही है।
यह भी पढ़ें:तेज रफ्तार और नशा बना हादसे की वजह मुरादाबाद में बस पलटी, 20 घायल
यह भी पढ़ें:ठाकुरद्वारा में प्रेम प्रसंग बना तमाशा, युवती घायल, प्रेमी लापता
यह भी पढ़ें:हैरानी-डिजाइनको एक्सपोर्टस, जिसने गांगन नदी कब्जाई, वहां आएंगे लोकसभा अध्यक्ष
यह भी पढ़ें:घर में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद