Advertisment

Moradabad: प्राकृतिक आपदा से बर्बाद फसलें, बीमा योजना पर उठे सवाल

Moradabad: प्राकृतिक आपदाओं से बर्बाद हुई फसलों की भरपाई के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर अब किसानों का भरोसा उठता जा रहा है।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

बर्बाद हुई फसलों Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता। प्राकृतिक आपदाओं से बर्बाद हुई फसलों की भरपाई के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर अब किसानों का भरोसा उठता जा रहा है। जिले में खरीफ सीजन में 3.14 लाख से अधिक किसानों ने खेती की, लेकिन मात्र 11 हजार किसानों ने ही फसल बीमा कराया।

Advertisment

किसानों ने फसल क्षति के लिए बीमा कंपनियों से दावा किया

किसानों का कहना है कि बीमा क्लेम की प्रक्रिया बेहद जटिल है और नुकसान के बावजूद मुआवजा मिलना मुश्किल होता है। इसी कारण से किसान योजना से दूरी बना रहे हैं। कुल 595 किसानों ने फसल क्षति के लिए बीमा कंपनियों से दावा किया, जिनमें से केवल 531 किसानों को 37.54 लाख रुपये का भुगतान किया गया।

केसीसी से बीमा की अनिवार्यता हट चुकी है, और इसी वजह से किसान अब यह जोखिम खुद ही उठा रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के जिला महासचिव दीपक चौधरी ने कहा, “बीमा सिर्फ दिखावे का है। सरकार और कंपनियां किसानों के साथ छल कर रही हैं। इतना कुछ सहने के बाद भी किसान को उसका हक नहीं मिलता।” जिला कृषि अधिकारी डॉ. आरपी सिंह ने माना कि अब बीमा जरूरी नहीं है और किसान की मर्जी के बिना बैंक किस्त नहीं काटते।

Advertisment

कुल मिलाकर, किसानों के बीच फसल बीमा योजना को लेकर भरोसे की कमी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है।

यह भी पढ़ें:Moradabad के भ्रष्ट जिला उद्यान अधिकारी ने बेच दिया 100 हेक्टेयर लहसुन का बीज

यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप

Advertisment
Advertisment