Advertisment

चैत्र नवरात्रि के पहले दिन मुरादाबाद के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

लालबाग स्थित काली माता मंदिर, लालबाग स्थित सिद्धपीठ नौ देवी काली माता मंदिर, रेलवे कालोनी स्थित मनोकामनाश्री हनुमान मंदिर, कोर्ट रोड स्थित दुर्गा मंदिर, बुधबाजार श्री दुर्गा भवन मंदिर सहित मां दुर्गा के अन्य मंदिरों में भक्तों की भोर से ही भारी भीड़ है। 

author-image
Anupam Singh
एडिट
िहह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

 चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री की पूजा संग भक्तों ने विधि-विधान से घट स्थापना की। सुबह से ही मुरादाबादके प्रमुख मंदिरों में माता रानी के दर्शन को भक्तों की कतार लग गई। घंट-घड़ियाल और देवी मां के जयकारों से मंदिर गूंज उठे। भक्तों ने पूरी आस्था के साथ मां की पूजा-अर्चना की। इस दौरान पुलिस भी भक्तों की सुरक्षा के तैनात रही।

vghj

लाल बाग स्थित काली माता मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया है। यहां पर आज भोर से ही भक्तों की लंबी कतार देखने मिली। इसी तरह लाल बाग स्थित सिद्धपीठ नौ देवी काली माता मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ है। वहीं रेलवे कालोनी स्थित मनोकामनाश्री हनुमान मंदिर आज भक्तों की तादाद रोज अपेक्षा अधिक देखी गई। इसके अलावा कोर्ट रोड स्थित दुर्गा मंदिर में माता की आराधना के लिए भक्तों का सुबह से आना शुरू हो गया है। बुधबाजार श्री दुर्गा भवन मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ है। 

Advertisment

अहइी

मंदिरों के बाहर पूजा सामग्री की सजीं दुकानें

मंदिरों के बाहर सुबह से ही छोटे व्यापारी ठेला और नीचे बैठकर फल-फूल व प्रसाद बेचने के लिए बैठ गए। सुबह से ही भक्त मंदिर में आने शुरू हो गए। इन छोटे व्यापारियों की खूब बिक्री भी हो रही है। खासकर गेंदा के फूल की माला भक्त अधिक खरीद रहे हैं। साथ ही बाजारों में भी माता रानी के शृंगार की सामग्री की खूब खरीदारी हो रही है। भक्तों ने मां के लिए चुनरी और शृंगार के लिए सामान खरीदा।

Advertisment

हहही

मां काली के दर्शन से दूर होते हैं भक्तों के कष्ट

लालबाग स्थित प्राचीन काली माता मंदिर में एक समय था जब यहां मां काली की छोटी से मूर्ति हुआ करती था। यह बात करीब 400 वर्ष पुरानी है। धीर-धीरे यहां आने वाले श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी होने लगीं, जिसके बाद से यहां भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। नवरात्रों में मंदिर पर विशेष रूप से सजाया जाता है। मान्यता है कि मां काली के दर्शन मात्र से भक्तों के कष्ट दूर हो जाते हैं। मां काली मंदिर से कभी कोई श्रद्धालु खाली हाथ नहीं लौटता। यहां आकर लाखों श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी हो चुकी है।

Advertisment

माना जाता है कि जब भी कभी रामगंगा नदी में बाढ़ आई है तो रामगंगा नदी किनारे स्थित माता के मंदिर की सीढ़ियों से आगे नहीं आ पाई। यहां हर शनिवार को मां काली देवी को श्रद्धालु चुनरी, शृंगार का सामान और नारियल चढ़ाते हैं। साथ ही दीपक जलाते हैं। कोई भक्त यहां धागा बांधकर मन्नत मांगते हैं। 

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद नगर निगम में 25 से 30 पैसे के खेल में करोड़ों के वारे न्यारे

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नहीं चलता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का सांगठनिक कानून, बीजेपी नेताओं में जूतम-पैज़ार है आम, सपा-कांग्रेस ले रही चुटकी

यह भी पढ़ें: Moradabad: हकीकत जाने बगैर प्रभारी मंत्री ने किया स्वास्थ्य विभाग का बखान, बर्न यूनिट में ना ही उचित व्यवस्था और ना ही सर्जन डॉक्टर

Advertisment
Advertisment