/young-bharat-news/media/media_files/2025/03/27/kblOpzqmlZ13bnIAAExC.jpg)
दलित शोषण मुक्ति मंच के पदाधिकारी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए।
दलित शोषण मुक्ति मंच ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया और नारेबाजी की उसके बाद कमिश्नर को संबोधित यापन प्रशासनिक अफसर को सौंपा।
ज्ञापन में आरोप लगाया कि उ०प्र० की योगी सरकार में कानूनी व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। बुलडोजर नीति के बावजूद भी अपराधो का ग्राफ दिनो दिन बढ़ता जा रहा है।
अल्पसंख्यको को एकतरफा निशाना बनाया जा रहा
यह भी पढ़ें: Bjp महानगर अध्यक्ष ने जन-जन तक पहुंचने के लिए बनाई कार्यक्रमों की रूपरेखा
वहीं दलितों पर अत्याचारों की घटनाओं में एक तो रोजाना बढ़ोत्तरी हो हो रही है, वहीं उनके विरूद्ध हो रहे अपराधो की एफ०आई०आर० तक दर्ज नहीं हो रही है। बिजनौर जिले के थाना नजीबाबाद अन्तर्गत ग्राम अलावलपुर नैनू निवासी 48 वर्षीय दलित व्यक्त्ति वेद प्रकाश पुत्र हरवंश को होली की आग में फेंककर कर जिन्दा जलाकर मारने की कोशिश की गई। इस मौके पर कई लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:ब्लॉक प्रमुख और पूर्व विधायक आए आमने सामने जमकर चले लात घूंसे
यह भी पढ़ें:बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर में चोरी,लाखों का माल लेकर चोर हुए फुर्र
यह भी पढ़ें:पंगास मछली के शौकीन बड़े, मछली पालन कर किसान बन रहे लखपति
यह भी पढ़ें:क्रप्शन का दूसरा नाम है अखिलेश यादव : कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार