/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/07/fghftj-2025-10-07-09-24-11.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के दयानंद आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर संस्कृत विभाग, सांस्कृतिक क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना की दोनों इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में संस्कृत श्लोक गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा एवं महर्षि वाल्मीकि जी की छायाचित्र पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सीमा रानी द्वारा पुष्प अर्पित करके किया गया।
आदि कवि महर्षि वाल्मीकि के जीवन चरित्र पर डाला प्रकाश
इस अवसर पर संस्कृत विभाग के विभागीय प्रभारी डॉ अंजलि उपाध्याय द्वारा आदि कवि महर्षि वाल्मीकि के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके महाकाव्य रामायण पर विस्तृत व्याख्यान दिया गया तथा छात्राओं को श्री राम के आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया।
तत्पश्चात संस्कृत श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें सभी छात्राओं ने विभिन्न छंदों का सस्वर वाचन किया। प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम स्थान काशी, द्वितीय नंदिनी व मुस्कान शर्मा एवं तृतीय स्थान पर खुशी दयाल व ऊषा रही। सांत्वना पुरस्कार सुशीला रानी को दिया गया। इन्हें विशेष पुरस्कार व प्रमाण पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय की छात्रा खुशी दयाल एवं खुशी शर्मा द्वारा किया गया। प्रतियोगिता की निर्णायक मंडल में अंग्रेजी विभाग की प्रोफेसर अर्चना राठौर एवं हिंदी विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर कुमारी स्नेहा रही। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की सभी प्रवक्ताएं उपस्थित रहीं।
यह भी पढ़ें: बिलारी में खेत पर काम करते समय आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत, गांव में मातम
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति अभियान: छात्राओं ने एक दिन के लिए संभाली अधिकारी की जिम्मेदारी
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में AIMIM का प्रदर्शन: बरेली हिंसा के विरोध में ज्ञापन सौंपा, सरकार पर पक्षपात के आरोप
यह भी पढ़ें: बुद्धि विहार कॉलोनी में पार्क के सौंदर्याकरण पर विवाद