/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/ggggg-2025-08-26-14-11-43.jpg)
सैकड़ों लोग धरने पर बैठे Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में भगवान वाल्मीकि जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। प्रदेश अध्यक्ष रोहित बाल्मीकि ने बताया कि वाल्मीकि जयंती भगवान वाल्मीकि का प्रकट दिवस है, जो वाल्मीकि समाज ही नहीं, पूरे सनातन समाज के लिए आस्था का पर्व है।
भगवान वाल्मीकि जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए और उत्तर प्रदेश में पूर्व कालीन सरकार द्वारा घोषित राजकीय अवकाश को बहाल किया जाए
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/26/gggg22-2025-08-26-14-13-04.jpg)
भगवान वाल्मीकि जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए और उत्तर प्रदेश में पूर्व कालीन सरकार द्वारा घोषित राजकीय अवकाश को बहाल किया जाए, जिसे वर्ष 2017 में रद्द कर दिया गया था। सैकड़ों की तादाद में लोग डीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन सौंपने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा गया। यदि मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे और वाल्मीकि प्रकट उत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों में काली पट्टी बांधकर प्रदेश व देश की सरकार का विरोध करेंगे।
भगवान वाल्मीकि जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया
रोहित बाल्मीकि, प्रदेश अध्यक्ष; राहुल सेवक, प्रदेश प्रभारी; संजीव वाल्मीकि, जिला अध्यक्ष; नितिन वाल्मीकि, महानगर अध्यक्ष; अनिल एकलव्य, अश्वनी तूद, सजय राजे और अन्य लोग उपस्थित रहे भगवान वाल्मीकि जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर मुरादाबाद में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने डीएम कार्यालय पर धरना दिया और एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में लापरवाह स्कूल बस चालक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में पहुंचा
यह भी पढ़ें:IAS आंजनेय कुमार सिंह को मिला, 1 साल का एक्सटेंशन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, विरोध पर फेंका केमिकल