/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/30/pathak-2025-07-30-11-02-07.jpg)
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज मुरादाबाद दौरे पर आ रहे हैं। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान वे स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा करेंगे, पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और आम जनता की समस्याएं भी सुन सकते हैं।
ब्रजेश पाठक करेंगे जिला अस्पताल का निरीक्षण
प्राप्त जानकारी के अनुसार, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सबसे पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे, जहां मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेंगे। इसके बाद वे सर्किट हाउस पहुंचेंगे, जहां पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से मुलाकात प्रस्तावित है। दौरे के दौरान ब्रजेश पाठक जन सुनवाई कर सकते हैं और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी देंगे। साथ ही वे जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का निरीक्षण भी कर सकते हैं। स्थानीय प्रशासन ने सर्किट हाउस, जिला अस्पताल और अन्य संभावित स्थलों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं।
डिप्टी सीएम के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे समय से मौके पर मौजूद रहें और सभी तैयारियों को अंतिम रूप दें। बता दें कि ब्रजेश पाठक स्वास्थ्य मंत्री के रूप में राज्यभर में लगातार दौरे कर रहे हैं और सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की जमीनी हकीकत का निरीक्षण कर रहे हैं। मुरादाबाद में भी उनके दौरे को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है।
यह भी पढ़ें:बार चुनाव की जंग आज , मुरादाबाद में 21 पदों पर 76 प्रत्याशी मैदान में
यह भी पढ़ें:अश्लील मैसेज भेजकर युवती को दी तेजाब हमले की धमकी, केस दर्ज
यह भी पढ़ें:डिलारी में टेम्पो और ट्रैक्टर ट्रॉली की आमने-सामने भिड़ंत, परिवार के चार सदस्य घायल