/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/05/1000401787-2025-07-05-07-15-36.jpg)
मौसम Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताशनिवार को मुरादाबाद में मौसम ने लोगों की परीक्षा ले ली। सुबह से ही आसमान पर हल्के बादल छाए रहे, लेकिन गर्म हवाओं और चिपचिपी उमस ने दिनभर बेचैनी बनाए रखी। तेज धूप भले ही न निकली हो, मगर गर्मी का अहसास कम नहीं हुआ।
दिनभर घुटन जैसी स्थिति बनी रहेगी
आज का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकॉर्ड किया गया। वातावरण में नमी अधिक रही, जिससे लोगों को दिनभर घुटन जैसी स्थिति का सामना करना पड़ा।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अगले 24 घंटे में मामूली बारिश की संभावना जरूर है, लेकिन अभी तेज बारिश की कोई संभावना नजर नहीं आ रही है। हवा की गति धीमी बनी रही, जिससे उमस और ज्यादा महसूस हुई।
यह भी पढ़ें:सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में दाखिल हुई बच्ची की परेशानी बरकरार, पिता बोले किताबें और ड्रेस नहीं खरीद पा रहा
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में जमीन कब्जे की साजिश बेनकाब, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:मोहर्रम के जुलूसों की सुरक्षा का जायज लेने पहुंचे एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह
यह भी पढ़ें:सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में दाखिल हुई बच्ची की परेशानी बरकरार, पिता बोले किताबें और ड्रेस नहीं खरीद पा रहा