Advertisment

Moradabad: गिरिजा देवी मंदिर दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालु सड़क हादसे का शिकार,16 लोग गंभीर रूप से घायल,एक की मौत

गिरिजा देवी मंदिर से पिकअप से सवार होकर लौट रहे श्रद्धालु हादसे का शिकार हो गए, ये हादसा डीसीएम को ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ,इसके बाद पिकअप सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई,हादसे में 16 लोग घायल हुए हैं जबकि एक मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।

author-image
Roopak Tyagi
फोटो

अस्पताल में भर्ती घायल

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। गर्जिया देवी मंदिर से दर्शन करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा छोटा हाथी डीसीएम को बचाने के चक्कर में भगतपुर थाना क्षेत्र में पेड़ से टकरा गया। हादसा इतना भीषण था कि छोटा हाथी में सवार सभी श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में एक तीन वर्षीय मासूम की मौत हुई है। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल के रेफर कर किया है। हादसे का शिकार हुए सभी घायल संभल जिले के रहने वाले हैं।

फोटो
अस्पताल में भर्ती घायल

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसपी देहात

एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश सिंह ने बीस श्रद्धालु छोटा हाथी में सवार होकर काशीपुर स्थित गर्जिया देवी से दर्शन करके लौट रहे थे। शाम चार बजे भगतपुर थाना क्षेत्र के पसियापुर गांव में पहुंचे तो सामने आ रहे डीसीएम को बचाने के चक्कर में चालक ने नियंत्रण खो दिया और छोटा हाथी सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। जोरदार टक्कर से छोटा हाथी क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं वाहन में सवार सभी श्रद्धालु घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में सभी घायलों को भोजपुर स्थित सीएचसी भेजा जहां से चिकित्सकों ने घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जहां एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं अभी भी कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

हादसे में यह हुए घायल

नरेश थाना कोतवाली ग्राम भटोला

जोगिता पुत्री विजयपाल, ग्राम भटोला

मधु पत्नी हंसराज, ग्राम भटोला

कलावती पत्नी प्रहलाद, ग्राम भटोला 

हिमानी पुत्री भूदेव,ग्राम भटोला 

सरिता पुत्री जगपाल, ग्राम भटोला

नीरू पुत्री विजयपाल, ग्राम भटोला

प्रियांश (3) पुत्र अंतराम, ग्राम भटोला (मृतक)

रिंकी पुत्री नरेश

चांदनी पुत्री रामचंद्र

सूरज पुत्र दीपक सैनी

पूजा पुत्री भूदेव सिंह

योगिता 

भारती 

भवानी 

चारू 

रामचंद्र पुत्र हेतराम शामिल हैं। इस घटना में तीन वर्षीय मासूम प्रियांश की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:टेलीग्राम के जरिए युवक से 34 लाख की ठगी,एफआईआर

Advertisment

यह भी पढ़ें:मृतक भूप सिंह के घर जाना है सपा का प्रतिनिधि मंडल,परिजन बोले हमें नहीं मिलना

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में चढ़ा पारा, आंशिक बादलों के बीच गर्मी का प्रकोप बरकरार

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में फिर चाइनीज मांझे का कहर, बाइक सवार दो युवक जख्मी

moradabad news today
Advertisment
Advertisment