/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/yir6l2YjwgZ4UYBA4JQL.jpg)
फोटो कटघर थाने Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।कटघर थाना क्षेत्र के देहरी गांव में शराब पीने के दौरान दो दोस्तों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर एक युवक ने अपने दोस्त की मां और बहन के साथ मारपीट कर दी। इस हमले में युवती अंजली घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
किसी बात को लेकर दोनों के बीचे में कहासुनी हो गई
जानकारी के अनुसार, देहरी गांव में रहने वाले सोनू और राजेश रविवार देर रात करीब 12 बजे घर के बाहर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में आकर राजेश ने सोनू की मां शीला और बहन अंजली के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर राजेश ने घर में घुसकर दोनों के साथ मारपीट कर दी। मारपीट में अंजली गंभीर रूप से घायल हो गई।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/12/ScqGXdFnrjXN09SnYEC4.jpg)
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी राजेश फरार हो गया। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अंजली को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
युवती की मां शीला ने बताया कि उनका बेटा सोनू और राजेश दोस्त हैं और अक्सर साथ बैठते हैं। रविवार रात दोनों शराब पी रहे थे, तभी किसी बात पर झगड़ा हो गया। राजेश ने गाली-गलौज करते हुए घर में घुसकर उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें: Moradabad: हवाई हमलों से बचाव के लिए मॉकड्रिल कर नागरिकों को किया गया जागरूक
यह भी पढ़ें: Moradabad: सेंट मीरा अकादमी में मातृ दिवस पर बच्चों ने लुटाया प्यार, माताएं हुईं भावुक