/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/kambar-edit-2025-07-13-14-44-16.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता सावन के पहले सोमवार को कांवड़ यात्रा के चलते दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-24) पर भारी वाहनों के संचालन पर रोक लगा दी गई है। बढ़ती भीड़ और कांवड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है।
कांवड़ियों के सुगम आवागमन को प्राथमिकता दी जा रही
अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर जिलों में हाईवे की दिल्ली से लखनऊ जाने वाली लेन को कांवड़ यात्रा के लिए पूरी तरह आरक्षित कर दिया गया है। इस दौरान कांवड़ियों के सुगम आवागमन को प्राथमिकता दी जा रही है। प्रशासन के अनुसार यह रूट डायवर्जन सोमवार 14 जुलाई की दोपहर 2 बजे तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि में भारी मालवाहक और अन्य बड़े वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से डायवर्ट किया जा रहा है, ताकि यात्रा में किसी प्रकार की बाधा न आए।
पुलिस व ट्रैफिक विभाग द्वारा हाईवे पर चप्पे-चप्पे पर निगरानी की जा रही है और ड्रोन कैमरों से भी भीड़ की मॉनिटरिंग की जा रही है। यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की गई है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें और प्रशासन का सहयोग करें।
यह भी पढ़ें:शनिवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती, तीन शिफ्ट में होगा लाइन मेंटेनेंस
यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घरवालो ने शादी से किया इंकार, युवक ने खाया जहर
यह भी पढ़ें:युवती ने वीडियो में कहा अपनी मर्जी से अपनाया इस्लाम, परिवार और हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति