Advertisment

Moradabad: डीएम ने आंगनबाड़ी केंद्र 15 जून तक बंद किए, बेतहाशा गर्मी को देखते हुए लिया डिसीजन

Moradabad: मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश: बेतहाशा गर्मी को देखते हुए मुरादाबाद के डीएम अनुज सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्रों को 15 जून तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।

author-image
shivi sharma
बीवाईएनए

जिलाधिकारी मुरादाबाद अनुज सिंह। Photograph: (Moradabad)

मुरादाबाद,बाईवीएन संवादाता। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने बताया कि जनपद के समस्त प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालय 15 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश के कारण बंद रहेंगे। प्राथमिक विद्यालयों/उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अधिकांश आंगनवाडी केन्द्रों का संचालन हो रहा है और आंगनवाडी केन्द्रों पर आने वाले बच्चे प्राथमिक विद्यालय के बच्चों से भी छोटे होते हैं एवं वहां पर तेज धूप एवं लू से बचाव के लिए कोई साधन उपलब्ध नही है। 

बेसिक स्कूलों में पहले से चल रही हैं छुट्टियां 

आंगनवाडी केन्द्रों पर उपस्थित होने वाले 03 वर्ष से 06 वर्ष आयु के बच्चों को तेज धूप व लू के प्रकोप से बचाने के लिए आंगनवाडी केन्द्रों पर दिनांक 02 जून से 15 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जाता है। ग्रीष्मकालीन अवकाश अवधि में सभी आंगवाडी केन्द्र खुले रहेंगे तथा आंगनवाडी कार्यकत्री, मिनी आंगनवाडी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं द्वारा लाभार्थियों को टेक होम राशन का विरण करते हुए सामुदायिक गतिविधियों एवं अन्य शासकीय कार्यो का निष्पादन पूर्ववत् किया जायेगा।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में फिर चाइनीज मांझे का कहर, बाइक सवार दो युवक जख्मी

यह भी पढ़ें:टेलीग्राम के जरिए युवक से 34 लाख की ठगी,एफआईआर

यह भी पढ़ें:मृतक भूप सिंह के घर जाना है सपा का प्रतिनिधि मंडल,परिजन बोले हमें नहीं मिलना

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में चढ़ा पारा, आंशिक बादलों के बीच गर्मी का प्रकोप बरकरार

latest moradabad news in hindi
Advertisment
Advertisment