Advertisment

Moradabad: पीएम सूर्य घर योजना में धीमी प्रगति पर डीएम सख्त, शिक्षकों को सोलर पैनल लगाने के आदेश

Moradabad: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना को गति देने के उद्देश्य से जिले के 104 इंटर कॉलेजों के शिक्षकों के घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

पीएम सूर्य घर योजना Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी पीएम सूर्य घर योजना को गति देने के उद्देश्य से जिले के 104 इंटर कॉलेजों के शिक्षकों के घरों में सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा विभाग को सख्त निर्देश दिए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) देवेंद्र पांडेय ने कार्यालय से वर्चुअल मीटिंग कर सभी राजकीय व अनुदानित इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को इस योजना में शिक्षकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया।

एक सप्ताह के भीतर सोलर पैनल खरीदकर घरों पर लगवाना होगा

मीटिंग में बताया गया कि शासन ने जिले से प्राप्त पीएम सूर्य घर योजना की प्रगति रिपोर्ट पर नाराजगी जताई है। अब तक लगभग 1200 शिक्षकों में से मात्र 3 से 4 प्रतिशत ने ही योजना में पंजीकरण कराया है, जबकि एक माह पहले प्रधानाचार्यों को इस संबंध में जानकारी दी जा चुकी थी। जिला विद्यालय निरीक्षक ने स्पष्ट किया कि जिन शिक्षकों का स्थायी निवास है, उन्हें एक सप्ताह के भीतर सोलर पैनल खरीदकर घरों पर लगवाना होगा। साथ ही पैनल की फोटो, पंजीकरण की कॉपी और प्रमाण के तौर पर कार्यालय में जमा करनी होगी। इसके अलावा शिक्षकों को अपने पड़ोसियों को भी योजना के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं।

इस बैठक में जिले के 50 राजकीय और 54 अनुदानित इंटर कॉलेजों के प्रधानाचार्य शामिल हुए। योजना के प्रचार-प्रसार व क्रियान्वयन में तेजी लाने के लिए शिक्षकों को प्रेरक भूमिका निभाने के लिए कहा गया। शासन स्तर से इस योजना की सख्त मॉनिटरिंग की जा रही है और आने वाले समय में योजना में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की संभावना से भी इनकार नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें:  तेज रफ्तार और नशा बना हादसे की वजह मुरादाबाद में बस पलटी, 20 घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें:  ठाकुरद्वारा में प्रेम प्रसंग बना तमाशा, युवती घायल, प्रेमी लापता

यह भी पढ़ें:  हैरानी-डिजाइनको एक्सपोर्टस, जिसने गांगन नदी कब्जाई, वहां आएंगे लोकसभा अध्यक्ष

यह भी पढ़ें: घर में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

Advertisment
Advertisment
Advertisment