/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/30/htrh-2025-10-30-11-26-23.png)
नीतू ( मृतका ) Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के मझोला क्षेत्र में एक विवाहिता की मौत के मामले में पुलिस ने पति समेत छह लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर आरोपियों ने उसकी बहन को जहर खिलाकर हत्या कर दी।
23 अक्तूबर की रात महिला की हो गयी थी मौत
मृतका नीतू के भाई गौरव कुमार ने मझोला थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि 11 साल पहले उसकी बहन नीतू की शादी मझोला क्षेत्र के सूर्यनगर निवासी रचिन के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही पति रचिन और ससुराल पक्ष के लोग दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे थे। 23 अक्तूबर की रात नीतू पर दबाव बनाया गया कि वह अपने मायके से रुपये लेकर आए । आरोप है कि नीतू ने विरोध किया तो आरोपी पति रचिन, सास कर्वेश, जेठ आकाश, ननद सीमा, रचिन की मौसी गुड्डो ने उसके साथ मारपीट की। उसे कमरे में बंद कर जबरन जहर खिलाकर हत्या कर दी।
सीओ सिविल लाइंस कुलदीप गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने इस मामले में पति रचिन, सास कर्वेश, जेठ आकाश, ननद सीमा और रचिन की मौसी गुड्डो के खिलाफ केस दर्ज किया है l
यह भी पढ़ें: नेक्स्ट जनरेशन व पारकर क्रिकेट एकेडमी सेमीफाइनल में पहुंची, शानदार प्रदर्शन से जीते मैच
यह भी पढ़ें: युवा उत्सव एवं साइंस मेला का आयोजन; विभिन्न विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में नाबालिग दलित किशोरी से छेड़खानी का आरोपी अनवर अली गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
यह भी पढ़ें: उप खनिज परिवहन के लिए जीपीएस डिवाइस अनिवार्य, 15 नवंबर से सख्ती
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us